Logo
Hong Kong Cricket Sixes tournament: 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे रॉबिन उथप्पा हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे।

Hong Kong Cricket Sixes tournament: महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे रॉबिन उथप्पा अब भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वो 1 से 3 नवंबर तक खेले जाने वाले हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। उथप्पा के अलावा टीम में भरत छिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी और स्टुअर्ट बिन्नी शामिल हैं। 

हॉन्गकॉन्ग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट 2017 के बाद पहली बार वापस आ रहा है और टिन क्वांग रोड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 12 देश भाग लेंगे, जो सिक्स-ए-साइड मैच में प्रतिस्पर्धा करेंगे। सिक्सेस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 12 टीमों को तीन-तीन के चार पूल में बांटा जाएगा। राउंड रॉबिन आधार पर टीमों के बीच मुकाबले होंगे। हर समूह से दो टॉप टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। क्वार्टर फाइनल की विजेती टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी जबकि जो टीम क्वार्टर फाइनल हारेगी वो टीमें प्लेट सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगी। 

हर ग्रुप में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमें बॉल कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगी। 3 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 29 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के अंतिम दिन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक महिला प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया जाएगा।

HONG KONG SIXES 2024 Pool Table

Pool A: दक्षिण अफ्रीका (A1), न्यूजीलैंड (A2), हांगकांग (A3)
Pool B: ऑस्ट्रेलिया (B1), इंग्लैंड (B2), नेपाल (B3)
Pool C: भारत (C1), पाकिस्तान (C2), यूएई (C3)
Pool D: श्रीलंका (D1), बांग्लादेश (D2), ओमान (D3)

HONG KONG SIXES Tournament Schedule- NOVEMBER 1
दक्षिण अफ्रीका बनाम हांगकांग (6:55 AM IST)
इंग्लैंड बनाम नेपाल (7:50 AM IST)
पाकिस्तान बनाम यूएई (8:45 AM IST)
श्रीलंका बनाम ओमान (9:40 AM IST)
न्यूजीलैंड बनाम हांगकांग (10:35 AM IST)
बांग्लादेश बनाम ओमान (सुबह 11:30 बजे IST)
भारत बनाम पाकिस्तान (दोपहर 12:25 IST)
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (दोपहर 1:15 IST)
दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (दोपहर 2:10 IST)
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दोपहर3:05 IST)

HONG KONG SIXES Tournament Schedule- November 2
ऑस्ट्रेलिया बनाम नेपाल (6:55 AM IST)
भारत बनाम यूएई (7:50 AM IST)
बाउल मैच 1: A3 बनाम D3 (8:45 AM IST)
बाउल मैच 2: B3 बनाम C3 (9:40 AM IST)
क्वार्टरफ़ाइनल 1: B1 बनाम A2 (10:35 AM IST)
क्वार्टरफ़ाइनल 2: A1 बनाम C2 (11:30 AM IST)
बाउल मैच 3: A3 बनाम C3 (12:25 PM IST)
बाउल मैच 4: B3 बनाम D4 (1:15 PM IST)
क्वार्टरफ़ाइनल 3: D1 बनाम B2 (2:10 PM IST)
क्वार्टरफ़ाइनल 4: C1 बनाम D2 (3:05 PM IST)

नवम्बर-3 का शेड्यूल
बाउल मैच 5: ए3 बनाम बी3 (6:55 पूर्वाह्न IST)
प्लेट सेमीफ़ाइनल 1: LQ1 बनाम LQ2 (सुबह 7:50 IST)
प्लेट सेमीफ़ाइनल 2: एलक्यू3 बनाम एलक्यू4 (8:45 पूर्वाह्न IST)
बाउल मैच 6: C3 बनाम D3 (9:40 AM IST)
सेमीफ़ाइनल 1: WQ1 बनाम WQ2 (11:10 AM IST)
सेमीफ़ाइनल 2: WQ3 बनाम WQ4 (12:05 PM IST)
बाउल फ़ाइनल (12:55 अपराह्न IST)
प्लेट फ़ाइनल (1:45 PM IST)
कप फ़ाइनल (2:45 PM IST)

5379487