IND vs AUS Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और पांचवा टेस्ट शुक्रवार 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। भारत को दूसरे और चौथे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा है। मेलबर्न में हार से टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। भारत की WTC Final के लिए क्वॉलीफाई करने का सपना करीब-करीब टूट सा गया है। सिडनी टेस्ट से 1 दिन पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि हमारी टीम पलटवार करेगी।
इधर, खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया और टीम प्रबंधन का मनोबल भी गिरा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम में सबकुछ ठीक नहीं है। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को साफतौर पर सुधार करने के निर्देश दिए हैं। टीम प्रबंधन सिडनी टेस्ट के लिए बड़े बदलाव करने पर विचार कर रहा है। इसमें सबसे बड़ा चेंज कप्तान रोहित शर्मा का हो सकता है।
रोहित की छुट्टी पक्की!
टीम प्रंबधन बड़े फैसले के तौर पर रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर कर सकता है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। बुमराह ने पर्थ टेस्ट में भी कप्तानी की थी। जिसमें टीम को शानदार जीत मिली थी। रोहित शर्मा बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल कप्तानी में भी रहा है। रोहित की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है। गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। जबकि ओपनिंग में यशस्वी और केएल राहुल मोर्चा संभालेंगे।
ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया करेगी बड़े बदलाव, रोहित-पंत की होगी छुट्टी?
🗣️ We've got players who can achieve unbelievable things#TeamIndia Head Coach Gautam Gambhir ahead of the Sydney Test#AUSvIND | @GautamGambhir pic.twitter.com/eqJaMOujfe
— BCCI (@BCCI) January 2, 2025
पंत भी होंगे बाहर?
रोहित के अलावा भारतीय बल्लेबाजी क्रम में दूसरा कोई परिवर्तन नहीं दिखाई देता। हालांकि कुछ अफवाहों के मुताबिक, ऋषभ पंत को भी बिठाया जा सकता है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल की जगह बन सकती है। हालांकि सीरीज के आखिरी मुकाबले में यह चेंज पॉसिबल नहीं लगता। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में आकाश दीप के स्थान पर हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा का खेलना तय है। आकाश दीप को पीठ में चोट आई है।
ये भी पढ़ें: रोहित को अपनी शर्तों पर संन्यास का अधिकार, हिटमैन को मिला ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज का साथ
बल्लेबाजी में भारत को एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल से उम्मीद होगी। इसके अलावा केएल राहुल, शुभमन गिल और नीतीश कुमार रेड्डी से भी अपना मौजूदा फॉर्म बरकरार रखने की उम्मीदें होंगी। विराट कोहली ऑफ स्टंप्स से बाहर की गेंदों पर अक्सर मुश्किल में दिखते हैं। उम्मीद है कि वह अपनी कमजोरी को ठीक करके इस बार वहीं गलती दोबारा नहीं करेंगे। यही बात ऋषभ पंत पर भी लागू होती है अगर वह खेलते हैं तो।
SCG में भारत का रिकॉर्ड
सिडनी में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। टीम इंडिया ने यहां 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें जीत सिर्फ एक टेस्ट में मिली। जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 7 टेस्ट ड्रॉ रहे। यानी साफ है कि भारत का रिकॉर्ड SCG में अच्छा नहीं रहा है।
मजबूत ऑस्ट्रेलिया में एक बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत दिख रही है। दो टेस्ट जीतने के बाद खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है। मीडिल ऑर्डर बैटर मिचेल मार्श को पांचवे टेस्ट में बाहर किया गया है। उनकी जगह युवा ब्यू वेबस्टर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।
सिडनी की पिच और मौसम
टेस्ट मैच से एक दिन पहले एससीजी की पिच पर थोड़ी घास थी। इस सीजन में यहां हुए 2 शील्ड मुकाबलों से कमिंस वाकिफ है। इसके आधार पर यह विकेट अच्छा है, जिस पर गेंदबाजों के लिए मदद है। खासकर इसमें थोड़ी अधिक गति है। टेस्ट की शुरुआत में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि आखिरी 2 दिनों में कुछ बारिश का अनुमान है।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11- उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन।
भारत की संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान)/शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।