Logo
IND vs BAN 2nd T20I: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 86 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। जीत के हीरो नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह रहे।

IND vs BAN 2nd T20I: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 86 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के तीन बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव महज 41 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 49 गेंदों पर 108 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत भारत ने 221/9 का स्कोर बनाया।

नितीश रेड्डी ने 34 गेंदों पर 74 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 4 चौके लगाए। वहीं  रिंकू ने 29 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने पारी में 5 चौके और 3 छक्के मारे। हार्दिक पांड्या ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 19 गेंद में 32 रन की तूफानी पारी खेली। 

इस मैच खास बात यह रही कि सूर्यकुमार ने पहली बार 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी ने विकेट झटके।  वरुण चक्रबर्ती (2 ), नितीश रेड्डी (2 ), अर्शदीप सिंह (1), मयंक यादव (1), अभिषेक शर्मा (1), वाशिंगटन सुंदर (1) और  रियान पराग (1) विकेट झटके हैं। नितीश रेड्डी को आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। 

लगातार 8वीं सीरीज पर कब्जा 
भारत अगस्त, 2023 के बाद से कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारा है। बांग्लादेश को हराकर भारत ने लगातार 8वीं सीरीज अपने नाम की है। बता दें कि इस दौरान  भारत ने साउथ अफ्रीका से एक टी20 सीरीज ड्रॉ कराई थी। 

संक्षिप्त स्कोर: भारत 221/9 (नीतीश रेड्डी 74, रिंकू सिंह 53; रिशद हुसैन 3-55) . 
बांग्लादेश:135/9 (महमुदुल्लाह 41; वरुण चक्रवर्ती 2-19) 

India's Playing 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव। 

Bangladesh Playing 11: परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

5379487