India vs England 2nd ODI Highlights: भारत ने लगातार दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। कटक के बाराबती स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगातार भारत की जीत की इबारत लिख दी। भारत ने इंग्लैंड के 305 रन के लक्ष्य को 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 119 रन बनाए। शुबमन गिल ने 60 रन की पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने 41 रन की नाबाद पारी खेली। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Rohit Sharma led from the front with an outstanding 💯 in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England in Cuttack! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UIUHEtfSfb
इंग्लैंड के 304 रन के लक्ष्य के सामने भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने तेज शुरुआत दी। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। बेन डेकट ने 65 और जो रूट ने 69 रन बनाए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके।
A Captain's knock by @ImRo45 , he smashes his 32nd ODI century in style!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 9, 2025
📺 Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡ https://t.co/1Z9DlYa3MT#INDvENGOnJioStar 2nd ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Sports 18-1! pic.twitter.com/8TjAGQHrFO
इंग्लैंड ने इस मैच में अपनी प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए। मार्क वुड, गस एटकिंसन और जैमी ओवर्टन टीम में आए हैं। वहीं, भारत के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू हुआ। भारतीय टीम में विराट कोहली की वापसी हुई। टॉस के समय रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं पिछले वनडे में टीम इंडिया के प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन अब दूसरे वनडे पर नजर है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे में अच्छी बल्लेबाजी की थी। काली मिट्टी की पिच है। नहीं पता है कि पिच में कितना पेस होगा। हमारी टीम में दो बदलाव है। यशस्वी जायसवाल बाहर हैं और उनके स्थान पर विराट कोहली खेल रहे हैं। वहीं, कुलदीप यादव को रेस्ट दिया गया है उनके स्थान पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू हुआ है।
Ravindra Jadeja 🤝 Varun Chakaravarthy
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
A memorable cap 🧢 moment not long before the duo combine to provide the opening wicket! 😎
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FOsoUHBAfU
वरुण चक्रवर्ती को रवींद्र जडेजा ने डेब्यू कैप सौंपी। इस मौके पर वरुण भावुक नजर आए। उन्होंने कहा- लंबे समय बाद वनडे डेब्यू हो रहा। मैंने इस दौरान काफी घरेलू क्रिकेट खेला है। मैं इस मौके का लुत्फ उठाना चाहूंगा और 100 फीसदी दूंगा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और 14 विकेट लिए थे।
Today's Playing XI 🙌
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
2️⃣ Changes for #TeamIndia
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEiE7#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5nTl3lsh4r
पिच और मौसम
कटक में पिछले आधे दशक में कोई वनडे मैच नहीं हुआ, लेकिन जब आखिरी बार हुआ था, तो बाराबती स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुआ था। 2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां हुआ पिछला वनडे हाई स्कोरिंग रहा था। भारत ने 316 रन के टारगेट को 6 विकेट में हासिल कर लिया था। विराट कोहली ने 85 रन की पारी खेली थी।
Debut 🧢 ✅
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Varun Chakaravarthy will make his first appearance for #TeamIndia in an ODI ✨
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/TRah0L7gh9
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद।