IND vs ENG: टीम इंडिया शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला खेलेगी। पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। अगला मुकाबला चेन्नई में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर सीरीज में दूसरी जीत पर है तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी।
अभिषेक शर्मा का टखना मुड़ा
इधर, दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा। कोलकाता में शानदार पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टखने में चोट लगी है और उनके खेलना मुश्किल है। चेन्नई टी-20 मुकाबले से पहले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का दाहिना टखना शुक्रवार शाम अभ्यास के दौरान मुड़ गया। अभिषेक दर्द में दिखे। हालांकि वह अपने टखने पर कुछ ध्यान देने के बाद चले, लेकिन बल्लेबाजी करने नहीं पहुंचे। ऐसे में दूसरे टी-20 में उनके शामिल होना मुश्किल लग रहा। अगर अभिषेक दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होते तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ईडन गार्डन में प्रदूषण ने किया अंग्रेजों को परेशान, हैरी ब्रुक ने बताया कैसे आउट हुए
शमी पर सस्पेंस बरकरार
लंबे समय के बाद अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले टी-20 से चूक गए थे। वहीं, दूसरे मैच में वह खेलेंग या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। चेन्नई में शुक्रवार को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में शमी ने गेंदबाजी की। हालांकि उनके दोनों घुटनों पर पट्टी बंधी हुई थी। तेज गेंदबाजी कोच मोर्ने मार्केल ने उन पर खास नजर बनाए रखी।
पिच और कंडीशंस
चेन्नई में दूसरा टी-20 मैच फ्रेश और काली मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा। यहां ओस एक फैक्टर रहेगा और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को इससे फायदा होगा। जबकि मैदान में काफी उमस महसूस की जा सकती है।
भारत की संभावित 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की संभावित 11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल/जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।