India vs New Zealand 1st Test Day 4 updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा। मैच के चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 462 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने भारत पर 356 रन की लीड ली थी। इस तरह कीवी टीम को 107 रन का टारगेट मिला। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हैं। लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच रूका हुआ है।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत 99 एक बार फिर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए। वो 99 रन पर आउट हो गए। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विलियम ओ राउरके और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट लिए। एजाज पटेल को 2 सफलता मिली। टिम साउदी और ग्लेन फिलिप्स के खाते में 1-1 विकेट आया।
ऋषभ पंत और सरफराज खान के बीच चौथे विकेट के लिए 170 प्लस रन की साझेदारी हुई। इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी बिखर गई। भारत को चौथा विकेट 408 रन के स्कोर पर लगा था और इसके बाद 54 रन पर 6 विकेट गिर गए। केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
न्यूजीलैंड ने भारत को 46 रन पर ढेर करने के बाद पहली पारी में 402 रन बनाए थे। कीवी टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की थी। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका था।
𝗢𝘂𝘁 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗣𝗮𝗿𝗸! 😍
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
Rishabh Pant smacks a 1⃣0⃣7⃣m MAXIMUM! 💥
Live - https://t.co/FS97Llv5uq#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4UHngQLh47
A moment Sarfaraz Khan will remember forever! ☺️
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
He is jubilant, Rishabh Pant applauds & the dressing room on its feet! 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pwt12jHfND
भारतीय टीम की पहली पारी 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए थे। कीवी टीम ने पहली पारी के आधार पर 356 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 49 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बनाए थे और चौथे दिन 462 रन पर दूसरी पारी खत्म हुई।