He's A Daddy Now: पुणे टेस्ट में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को पहले दिन की घुटने पर ला दिया। वॉशिंग्टन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर न्यूजीलैंड की पूरी बल्लेबाजी को 259 रन पर समेट दिया। वहीं, न्यूजीलैंड की पारी में कई ऐसे मौके आये, जब खिलाड़ियों और दर्शकों की हंसी छूट पड़ी। लेकिन मोमेंट जोरदार रहा, जब सरफराज खान के प्राइवेट पार्ट पर बॉल लगी और वो कराह उठे। इसे देखकर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत काफी देर तक हंसते रहे। कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने भी मज़ाकिया अंदाज़ में चुटकी ली।
कॉमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि सरफराज को जहां बॉल लगी है, उसे यह बिलकुल पसंद नहीं आया होगा। इसके बाद रवि शास्त्री ने अपने अंदाज में कॉमेंट किया- अब सरफराज खान पिता बन गए हैं, इसलिए सब ठीक है।
Dinesh Karthik - Sarfaraz won't like where the ball hit him.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2024
Ravi Shastri - he's a daddy now, so it's fine.
- Shastri, always unhinged...!!! 🤣 pic.twitter.com/jxxyEXuwpV
टीम इंडिया की दूसरे दिन की रणनीति
पुणे टेस्ट का पहला दिन मिलाजुला रहा। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कीवी टीम को 259 पर रोक दिया। हालांकि पहली पारी में भारत ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। कप्तान रोहित शर्मा को टिम साउदी ने जीरो पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने संभलकर खेलते हुए टीम इंडिया का स्कोर 16 रन तक पहुंचा दिया है।
पुणे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की रणनीति होगी कि तेजी से बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के स्कोर 259 से आगे निकला जाए तो कम से कम 200 रन की बढ़त बना ली जाए ताकि चौथी पारी में बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़े। ऐसा इसलिए क्योंकि तीसरे और चौथे दिन की पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल होगा। खासकर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है।