IND vs SA 2nd T20 Highlights: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही 4 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कोट्जिया ने मिलकर भारत के हाथ लग चुकी जीत को छीन लिया। ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 47 रन की पारी खेली।
गकेबेहरा के सेंट जार्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 125 रन का छोटा टोटल खड़ा किया। 20 ओवर में टीम इंडिया के बल्लेबाज 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना पाई। हार्दिक पांड्या (39 रन) के अलावा सभी बल्लेबाज रनों के लिए तरस गए।
Varun Chakravarthy - the spin sensation. A comeback to remember for Varun! 🇮🇳pic.twitter.com/NGLMBDEH5X
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 10, 2024
भारत की पारी
पहले टी-20 में शतक ठोकने वाले संजू सैमसन दूसरे मुकाबले में खाता खोले बिना आउट हो गए। उन्हें पहले ओवर में मार्को यानसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। यानसन ने पहला ओवर मेडन फेंका। दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने चौका लगाकर भारत और खुद का खाता खोला। तिलक वर्मा 20, अक्षर पटेल 27 और हार्दिक पांड्या ने 39 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने पिछले मैच से सबक लेते हुए इस बार कसी हुई गेंदबाजी की। केशव महाराज को छोड़कर सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
वहीं, साउथ अफ्रीकी पारी में रियान रिकलटन 13 और रिजा हेंड्रिक्स 24 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रिस्टन स्टब्स ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते चले गए। आखिर में जेराल्ड कोट्जिया (19 रन) ने उनका साथ देकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।
इसे भी पढ़ें: बाबर आजम बने पाकिस्तान के फिजियो, करने लगे शाहीन शाह आफरीदी के अंगूठे का इलाज
भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पार्ट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जे, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर।