Logo
india at champions trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होगा। भारतीय टीम बगैर जसप्रीत बुमराह के इस बार टूर्नामेंट में उतरेगी। ऐसे में सवाल यही है कि इस बार कौन ट्रंप कार्ड होगा और कैसे बुमराह की कमी पूरी होगी।

india at champions trophy: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। स्क्वॉड में करीब-करीब वही खिलाड़ी हैं, जो 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन, कुछ बदलाव भी हैं। सबसे बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी है, जो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की सबसे बड़ी ताकत थे। 

टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच-विनर में से एक, जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे। हालांकि, मोहम्मद शमी टीम में हैं, लेकिन चोट से वापसी के बाद उनकी पुरानी लय अब तक नजर नहीं आई। इसका मतलब यह हो सकता है कि भारत को इस टूर्नामेंट में अपनी जीत के लिए स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ सकता है।

भारतीय स्क्वॉड में 5 स्पिन गेंदबाज हैं और भारत को अपने तीनों लीग मैच दुबई में खेलने हैं, जहां की पिच स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल है। ऐसे में भारतीय टीम 3 स्पिनर के साथ खेलने की रणनीति अपना सकती है। इससे न सिर्फ गेंदबाजी मजबूत होगी बल्कि बल्लेबाजी में भी गहराई आएगी।

बल्लेबाजी मजबूत पर हालिया फॉर्म बेहतर नहीं
भारतीय बल्लेबाजी क्रम भले ही दमदार नजर आ रहा हो लेकिन इसमें 2023 वर्ल्ड कप जैसी स्थिरता नहीं दिख रही। इसकी एक वजह यह भी है कि टीम ने हाल के महीनों में ज्यादा वनडे नहीं खेले हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छे संकेत दिए हैं। दोनों का फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अभियान के लिहाज से बेहद अहम होगा। 

ग्रुप स्टेज में भारत का सफर
भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप A में रखा गया है।

पहला मुकाबला: 20 फरवरी - बांग्लादेश (दुबई)
दूसरा मुकाबला: 23 फरवरी - पाकिस्तान (दुबई)
तीसरा मुकाबला: 2 मार्च - न्यूजीलैंड (दुबई)

अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है, तो ये मैच भी दुबई में ही खेले जाएंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान),  शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। 

कौन हो सकते हैं भारत के एक्स-फैक्टर?
हार्दिक पांड्या: भारत के टीम कॉम्बिनेशन का सबसे अहम हिस्सा हार्दिक हो सकते। अगर वह पूरी तरह फिट रहते हैं, तो भारत को गेंदबाजी में भी लचीलापन मिलेगा।
अक्षर पटेल: दुबई की धीमी और कम उछाल वाली पिचों पर अक्षर की स्पिन गेंदबाजी कारगर साबित हो सकती है। इसके अलावा, बल्लेबाजी में भी वह बाएं हाथ का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन इसका सबूत है। वो बैटिंग में फ्लोटर की भूमिका निभा सकते हैं। 

भारत का हालिया वनडे प्रदर्शन
दिसंबर 2023: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया ।
अगस्त 2024: श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से हार।
जनवरी 2025: इंग्लैंड को 3-0 से हराया।

भारत का चैम्पियंस ट्रॉफी इतिहास
चैंपियन (2013): इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता।
संयुक्त विजेता (2002): श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा की।
रनर-अप (2000 और 2017): न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हारे।

क्या खत्म होगा 12 साल का खिताबी सूखा?
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम के लिए बहुत अहम है। 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का दर्द अब भी ताजा है, और रोहित शर्मा की टीम इस बार ट्रॉफी जीतकर उस नाकामी को भुलाना चाहेगी। लेकिन जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी और बल्लेबाजी में अस्थिरता जैसे कुछ बड़े सवाल अब भी टीम के सामने हैं। ऐसे में क्या भारत इन चुनौतियों को पार कर पाएगा? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। 

jindal steel jindal logo
5379487