Logo
IND vs AUS 4th Test Day 3 Highlights: मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक ठोक दिया। ये उनका पहला इंटरनेशनल शतक है। बेटे के शतक ठोकते ही पिता की आंखों में आंसू आ गए। भारत ने 9 विकेट पर 354 रन बना लिए हैं।

IND vs AUS 4th Test Day 3 highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने स्टम्प्स पर 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है। नीतीश कुमार रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज रन पर नाबाद लौटे हैं। नीतीश ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया है। ये नीतीश का मेलबर्न में पहला ही टेस्ट था और उन्होंने शतक जमाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने अबतक 176 गेंद खेली है और 10 चौके के अलावा एक छक्का भी उड़ाया है। 

नीतीश कुमार रेड्डी ने 9वें पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वॉशिंगटन सुंदर के साथ 8वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर और नीतीश दोनों ने 150-150 गेंद खेली। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम के 8 और 9 नंबर के बैटर ने 150 प्लस गेंद का सामना किया हो। दोनों ने कुल मिलाकर 48 ओवर बल्लेबाजी की। सुंदर 162 गेंद में एक चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। 

नौकरी की कुर्बानी दी...25 साल पहले रिटायरमेंट लिया, नीतीश रेड्डी के लिए पिता ने चुकाई बहुत बड़ी कीमत

इससे पहले यशस्वी जायसवाल 82, रोहित शर्मा 3, केएल राहुल 24, विराट कोहली 36 और ऋषभ पंत 28 रन बनाकर आउट हुए थे। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप खाता भी नहीं खोल पाए। भारत ने शनिवार को पांच विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया और अब तक 194 रन जोड़े हैं। इस दौरान भारत ने चार और विकेट गंवाए। 

नीतीश रेड्डी ने अपने इंटरनेशनल और टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। इससे पहले, सीरीज में उन्होंने अच्छी बैटिंग की और वो अर्धशतक के करीब पहुंचकर चूक गए थे लेकिन इस बार उन्होंने इसे पूरा किया और इसके बाद पुष्पा फिल्म के हीरो के अंदाज में जश्न मनाया। 

Nitish Reddy Century: नीतीश रेड्डी ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में रचा इतिहास, पापा के सामने ठोका पहला इंटरनेशनल शतक

बता दें, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर समाप्त हुई थी। युवा सैम कोंस्टस, मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक लगाए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने शानदार 140 रन की पारी खेली थी। वहीं, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा को 3 और आकाश दीप को 2 सफलताएं मिली।  

5379487