Logo
Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अपना पहला टेस्ट सतक जड़ा। यह पल उनके लिए बेहद खास रहा। नीतीश के शतक के बाद उनके पिता के आखों में खुशी के आंसू छलके पड़े।

Nitish Kumar Reddy: भारतीट टीम के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया। यह पल बेहद खास था क्योंकि नीतीश के पिता मुथ्याला रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मौजूद थे और अपने बेटे को यह उपलब्धि हासिल करते हुए देख रहे थे। इस खास पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नीतीश के शतक के बाद उनके पिता की आंखे नम हो जाती है।

रेड्डी के पिता के आंखों से छलके आंसू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वे ऐसे समय पर क्रिज पर पहुंचे जब भारत का स्कोर 191/6 था। इस दौरान उनके पिता कभी प्रार्थना करते तो कभी खुशी से झूमते दिखे। जैसे ही नीतीश ने अपना शतक पूरा किया, उनके पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।

पिता को छोड़नी पड़ी थी नौकरी
नीतीश कुमार रेड्डी ने बताया कि उनके पिता ने उनका क्रिकेट करियर बनाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी। एक समय ऐसा भी था जब आर्थिक परेशानियों के कारण उनके पिता को रोते देखा था, जिसने नीतीश को गंभीरता से क्रिकेट को अपनाने की प्रेरणा दी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छाए नीतीश रेड्डी
नीतीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नए प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया गया था। उनके सेलेक्शन पर कई सवाल भी खड़े किए गए, लेकिन उन्होंने अपने शानदार खेल से सभी को चौंका दिया। नीतीश ने पर्थ टेस्ट में 41 और 38* रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट में भी दोनों पारियों में 42 और 42 रन बनाए थे। गाबा टेस्ट में नीतीश के बल्ले से 16 रन निकले, जो टीम के लिए काफी मूल्यवान रहे। वहीं, चौथे टेस्ट में नीतीश रेड्डी ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया।

यह भी पढ़ें: भारत मेलबर्न टेस्ट हारने या ड्रॉ होने पर कैसे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता? जानें समीकरण

जब नीतीश क्रीज पर आए, तब भारत ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के विशाल स्कोर के मुकाबले 283 रनों से पीछे था और फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन उनकी इस पारी ने भारत को मुश्किल से बाहर निकाला और मैच को संतुलन में ला दिया। बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। इस दौरान भारत का स्कोर 358/9 रहा। नीताीश रेड्डी 105 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।

5379487