India vs Bangladesh Live Score 1st Test, Day 3: बांग्लादेश ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में तेज शुरुआत की है। 515 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने टी ब्रेक तक बिना विकेट गंवाए 56 रन बनाए। जाकिर हसन (32) और शादमान इस्लाम 21 रन पर नाबाद हैं। ये दोनों फिलहाल क्रीज पर हैं। इससे पहले, मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 रन के स्कोर पर घोषित की। शुभमन गिल 119 रन पर नाबाद लौटे। वहीं, केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऋषभ पंत ने भी कमबैक टेस्ट में 109 रन की पारी खेली। पंत और गिल ने चौथे विकेट के लिए 167 रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले यशस्वी जायसवाल (10), रोहित शर्मा (5) और विराट कोहली (17) मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ही आउट हो गए थे। भारत ने शनिवार को कल के 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 206 रन जोड़कर पारी घोषित की। शनिवार को भारत का इकलौता विकेट पंत के रूप में गिरा। चेन्नई टेस्ट में अभी भी ढाई दिन का वक्त बचा है। 

पंत ने 638 दिन बाद टेस्ट में वापसी की और धमाकेदार शतक ठोक दिया। ये टेस्ट क्रिकेट में पंत का छठा शतक है। पंत ने इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (6) की बराबरी कर ली। धोनी ने भी बतौर विकेटकीपर भारत के लिए टेस्ट में 6 शतक ठोके थे। पंत के साथ शुभमन गिल ने भी चेन्नई टेस्ट में सैकड़ा जमाया। ये उनका पांचवां टेस्ट शतक है। गिल पहली पारी में फ्लॉप रहे थे। गिल ने 161 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के मारे। गिल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई।