Logo
india vs England odi: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी लेकिन दोनों ही टीमों की नजर 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को नेट्स पर प्रैक्टिस करते देख ये साफ हो गया है कि भारत 2023 वनडे विश्व कप वाली रणनीति चैंपियंस ट्रॉफी में अपनाएगा।

india vs England odi: भारत और इंग्लैंड के बीच 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले गुरुवार से 3 वनडे की सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से ये सीरीज अहम है। 2023 में वनडे विश्व कप गंवाने के बाद भारत की नजर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर है और टीम इंडिया इस पर चैंपियन बनने के लिए उसी रणनीति पर चलेगी, जिसने उसे 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचाया था। कम से कम टीम के प्रैक्टिस सेशन से तो ऐसे ही संकेत मिल रहे। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के लिहाज से काफी अहम हैं। कोच गौतम गंभीर भी ये बात कह चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फीके प्रदर्शन के बाद दोनों दिग्गज पिछली नाकामी भुलाकर चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे और ये नागपुर में टीम इंडिया के नेट्स सेशन में नजर भी आया। 

हिटमैन के अंदाज में रोहित वनडे खेलेंगे
रोहित नेट्स सेशन में हिटमैन वाले अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए। ये अलग बात है कि रोहित कई बार अपने पसंदीदा पुल शॉट को मिसटाइम कर गए लेकिन नेट्स पर उनकी बल्लेबाजी देखकर समझ आ गया है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिटमैन वाले अंदाज में ही खेलेंगे। रोहित ने प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजों के खिलाफ क्रीज से बाहर निकलकर बड़े शॉट्स भी खेले। उन्होंने ठीक ऐसी ही अप्रोच 2023 वनडे विश्व कप में भी ओपनिंग करते हुए अपनाई थी, जिसका भारतीय टीम को काफी फायदा हुआ था। भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था। 

भारत वनडे विश्व कप 2023 जैसी बैटिंग करेगा
रोहित शर्मा ने 2023 वनडे विश्व कप में 11 मैच में 1 शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 597 रन बनाए थे। उनका औसत 54 का रहा था लेकिन, स्ट्राइक रेट के मामले में वो सबसे आगे थे। रोहित ने 126 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे और उनकी तूफानी शुरुआत ने ही करीब-करीब हर मैच में विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेलने का काम किया था। पिछले साल टी20 विश्व कप में भी रोहित ने इसी अंदाज में बल्लेबाजी की थी और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिटमैन इसी अंदाज में नजर आएं, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की रणनीति तैयार
अगर रोहित नेट्स में गेंदबाजों की जमकर खबर लेते नजर आए तो विराट कोहली एंकर का रोल निभाते नजर आए, जो उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप में निभाया था और भारत को इसका काफी फायदा मिला था। विराट वनडे विश्व कप 2023 के टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 11 मैच में 765 रन बनाए थे। अगर रोहित ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई तो विराट ने बीच के ओवर में एक छोर संभाले रखा था, इसी वजह से भारत वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचा था और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोहली इसी अंदाज में खेलते नजर आ सकते हैं। 

कोहली ने नेट्स में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। उनकी गेंद पर ड्राइव लगाए और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ वो पैरों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकिचाए। कुछ इसी अंदाज में कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप और 2023 में वनडे विश्व कप में बैटिंग की थी। 

टीम इंडिया के नागपुर के तीन घंटे के प्रैक्टिस सेशन ये साफ हो गया है कि भारत वनडे फॉर्मेट में उसी आक्रामक तरीके से खेलना जारी रखेगा, जो उसने पिछले 15 महीनों में दो आईसीसी विश्व कप में दिखाया है, और वह इसके साथ आने वाले जोखिमों को स्वीकार करने के लिए तैयार है।

5379487