Logo
champions trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले झटका लगा है। रेगुलर कप्तान पैट कमिंस का टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल है। उनके स्थान पर कौन कप्तान बन सकता है, आइए जानते हैं।

champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ती दिख रही। ऑलराउंडर मिचेल मार्श के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब रेगुलर कप्तान पैट कमिंस के भी टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आ रही। कमिंस चोटिल हैं और टीम के कोच एंड्यू मैक्डोनाल्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि कमिंस शायद ही चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को कमिंस के रिप्लेसमेंट के साथ नया कप्तान भी ढूंढना होगा। इस रेस में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के नाम सबसे आगे हैं। 

कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका के टेस्ट दौरे से बाहर हो गए थे, साथ ही टखने की समस्या से भी जूझ रहे थे, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद और भी गंभीर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के सदस्य, जो टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं थे, गुरुवार को श्रीलंका के लिए रवाना होने वाले हैं। हालांकि, मैकडोनाल्ड ने बुधवार सुबह संकेत दिया कि कमिंस के उनके साथ शामिल होने की संभावना नहीं है।

मैकडोनाल्ड ने SEN रेडियो से कहा, 'पैट कमिंस किसी भी तरह की गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनके खेलने की संभावना बहुत कम है, इसलिए इसका मतलब है कि हमें कप्तान की जरूरत है। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वे दो खिलाड़ी हैं, जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं, जबकि हम पैट के साथ चैंपियंस ट्रॉफी टीम बना रहे हैं। वे दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में हम नेतृत्व पद के लिए सोच रहे हैं।'

मैकडोनाल्ड ने स्मिथ की लीडरशिप की तारीफ की और वनडे-टेस्ट में उनके अनुभव पर जोर दिया। मैकडोनाल्ड ने कहा कि हेड और स्मिथ कप्तानी के दो विकल्प हैं। स्टीव ने यहां (पहले) टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी को जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को 2023 वनडे विश्व कप में खिताब दिलाया था। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। 

5379487