Logo
IND vs ENG 5th t20 playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टी20 रविवार शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम 2 बदलाव के साथ उतर सकती है। आइए जानते हैं कैसी होगी प्लेइंग-11।

IND vs ENG 5th t20 playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पुणे टी20 जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले रखी है। ऐसे में वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट आखिरी टी20 में कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकता है। 

शिवम दुबे को पिछले मैच में हेलमेट पर गेंद लगी थी। इसके बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। उनके कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर हर्षित राणा उतरे थे। ऐसे में शिवम का पांचवें टी20 में खेलना संदिग्ध है। ऐसा होता है तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के दो विकल्प हैं। वो या तो लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट के तहत शिवम की तरह एक बैटिंग ऑलराउंडर को उतारे। उस सूरत में रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। 

शिवम की जगह हर्षित खेल सकते
अगर ऐसा नहीं होता है और भारतीय टीम को मुंबई के विकेट को देखकर लगता है कि एक और तेज गेंदबाज के साथ उतरा जा सकता है तो फिर हर्षित राणा एक बार फिर शिवम दुबे की जगह खेल सकते हैं। 

शमी को क्या मौका मिलेगा?
इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भी आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर मोहम्मद शमी खेल सकते हैं। शमी ने इस सीरीज में एक ही टी20 खेला है और उसमें उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी। टी20 सीरीज के अलावा शमी को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया है। इस सीरीज के ठीक बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। जसप्रीत बुमराह उसमें खेल पाएंगे या नहीं, ये साफ नहीं है। इसी वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट शमी का इस्तेमाल समझदारी से करना चाह रहा। 

बाकी बल्लेबाजी में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा। संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। तीन नंबर पर तिलक वर्मा, 4 पर सूर्यकुमार यादव और इसके बाद हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल उतरेंगे। 

सीरीज में पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज साकिब महमूद को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर को आराम देने पर विचार कर सकता है, जिन्होंने अब तक सभी चार टी20 खेले हैं, और गस एटकिंसन को वापस ला सकता है। लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर रेहान अहमद को भी एक मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: 1 अभिषेक शर्मा, 2 संजू सैमसन (विकेट कीपर), 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 हार्दिक पांड्या, 6 रिंकू सिंह, 7 अक्षर पटेल, 8 रमनदीप सिंह/हर्षित राणा, 9 अर्शदीप सिंह/मोहम्मद शमी, 10 रवि बिश्नोई, 11 वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: 1 फिल साल्ट (विकेट कीपर), 2 बेन डकेट, 3 जोस बटलर (कप्तान), 4 हैरी ब्रूक, 5 लियाम लिविंगस्टोन, 6 जेमी स्मिथ/जैकब बेथेल, 7 जेमी ओवरटन, 8 ब्रायडन कार्स, 9 जोफ्रा आर्चर/गस एटकिंसन, 10 साकिब महमूद, 11 आदिल राशिद/रेहान अहमद

5379487