Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दौर है। ऐसे में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने दिल्ली के कई इलाकों में जाएंगे। 

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार आखिरी दौर में है। ऐसे में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियां दिल्ली फतह करने के लिए जनता के बीच में जाकर जनसभाएं कर रही हैं और अपने वोट बैंक को साधने की कोशिश में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली के कई इलाकों में कांग्रेस की जनसभाएं होने वाली हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे अपने उम्मीदवारों को समर्थन देने के लिए प्रचार करेंगे। 

बल्लीमारान और मटियामहल विधानसभा में राहुल गांधी की जनसभाएं

बता दें कि आज बल्लीमारान और मटियामहल विधानसभा में आने वाले हौज काज़ी चौक पर शाम 6 बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली होने वाली है। इस जौरान उनके साथ दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत कई अन्य नेता मौजूद होंगे। बल्लीमारान विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हारुन हुसुफ चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं मटियामहल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आसिम अहमद खान चुनावी मैदान में हैं। 

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह की अनोखी पदयात्रा, कालकाजी में दिलचस्प मुकाबला

सीमापुरी और बाबरपुर में प्रियंका गांधी करेंगी प्रचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी सीमापुरी विधानसभा सीट और बाबरपुर विधानसभा सीट पर चुनावी प्रचार करेंगी। शाम 4 बजे सीमापुरी के कबूतर चौक पर और शाम 5 बजे बाबरपुर के नूर-ए-इलाही चौक पर प्रचार करेंगी। वे बाबरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इशराक खान और सीमापुरी में अब्दुल रहमान के समर्थन में वोट की अपील करेंगी। 

मुस्तफाबाद में जनसभा करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

वहीं मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी प्रचार करने पहुंचेंगे। वे 33 फुटा रोड, दयालपुर में शाम 6 बजे प्रचार करेंगे और अपने प्रत्याशी अली मेहंदी को समर्थन करेंगे। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। पांच फरवरी को मतदान होना है और 3 फरवरी को प्रचार बंद हो जाएगी। इसके कारण सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता जनता के बीच जाकर अपने उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांग रहे हैं। हालांकि 8 फरवरी को चुनावी परिणाम की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद ही साफ हो सकेगा कि किस राजनीतिक पार्टी की मेहनत रंग लाई है और किसे हार का सामना करना पड़ा। 

ये भी पढ़ें: अमित शाह का केजरीवाल पर 3G अटैक: घोटाले, घुसपैठिए और घपले वाली सरकार पर बरसे गृहमंत्री

jindal steel jindal logo
5379487