Logo
India vs England 2nd ODI Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में रविवार को दूसरा वनडे खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली की वापसी होगी। ऐसे में भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव होगा।

India vs England 2nd ODI Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली जा रही। नागपुर में खेले गए पहले वनडे को भारत ने 4 विकेट से जीता था। अब दोनों टीमें रविवार को कटक में दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में उतरना है, ऐसे में टीम इंडिया बाकी बचे दो वनडे में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड भी टी20 सीरीज गंवाने के बाद दूसरे वनडे को जीतकर वापसी करना चाहेगा। 

विराट कोहली पहले वनडे में घुटने में सूजन की वजह से नहीं खेल पाए थे। लेकिन, उनकी चोट ज्यादा गहरी नहीं थी, ऐसे में कटक वनडे में उनकी वापसी होनी करीब-करीब तय है। अगर कोहली कटक में खेलते हैं तो वो अपनी पसंदीदा तीन नंबर की पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में नागपुर में वनडे डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। उस सूरत में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, तीन नंबर पर विराट कोहली और 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर सकते। 

केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे
मध्य क्रम और विकेटकीपर की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए केएल राहुल को ऋषभ पंत पर तरजीह मिलती दिख रही। यानी राहुल बतौर विकेटकीपर कटक वनडे में खेल सकते हैं।

वरुण को मौका मिल सकता है
वरुण चक्रवर्ती को जिस तरह आखिरी समय में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे स्क्वॉड से जोड़ा गया, उसे देखते हुए लग रहा है कि उन्हें कटक में मौका मिल सकता है। ऐसा होता है तो फिर रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि, अक्षर ने पिछले मैच में फिफ्टी ठोकी थी और जडेजा ने 3 विकेट झटके थे। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक को प्लेइंग-11 से बाहर रखना आसान नहीं होगा। 

तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो मोहम्मद शमी का खेलना पक्का है और हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। 

भारत का संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह। 

jindal steel jindal logo
5379487