Logo
india vs england: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस टी20 सीरीज में बैजबॉल का प्रभाव देखने को मिल सकता है और कई रिकॉर्ड टूटते नजर आ सकते हैं क्योंकि दोनों ही टीमें अलग स्तर की टी20 क्रिकेट खेलती हैं।

india vs england: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से 5 टी20 की सीरीज का आगाज होगा। वैसे, तो ये साल चैंपियंस ट्रॉफी का है और अगले महीने ही ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। लेकिन, जब भारत और इंग्लैंड टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने होते हैं तो फिर उस सीरीज को नजरअंदाज करना मुश्किल होता है क्योंकि ये दोनों ही टीमें अलग स्तर का टी20 क्रिकेट खेलती हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारत इस फॉर्मेट लगातार जीत हासिल कर रहा। वहीं, इंग्लैंड नए व्हाइट बॉल कोच ब्रेंडन मैकलुम की अगुआई में एक नए युग में प्रवेश कर रहा। अब टी20 में भी इंग्लिश टीम बैजबॉल वाले अंदाज में खेलते नजर आ सकती है। इसी वजह से भारत और इंग्लैंड सीरीज में अगर टी20 के कई बैटिंग रिकॉर्ड टूट जाएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। 

ind vs eng: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड का बड़ा फैसला, टेस्ट के बेस्ट खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्मेदारी

भारत ने 11 टी20 में 7 बार 200 प्लस रन ठोके
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारत ने 11 टी20 में एक-दो नहीं, बल्कि 7 बार 200 रन का आंकड़ा पार किया है। टीम इंडिया ने इस दौरान 297 और 283 के बड़े स्कोर खड़े किए। इतना ही नहीं, 12 और 16 ओवर के भीतर 132 और 156 रन के लक्ष्य का पीछा तक किया। फुल मेंबर नेशन वाले मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर, किसी भी टी20 मैच में बीच के ओवर में सबसे ज्यादा रन, बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन। ये ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिसे टीम इंडिया ने इतनी छोटे वक्त में तोड़ा है। 

sanju samson: 'अब बहुत हो गया, उन्हें मेरे बेटे से परेशानी...' संजू सैमसन के पिता KCA पर भड़के

टी20 में भारत हर चौथी गेंद पर बाउंड्री ठोक रहा
विश्व कप के बाद से भारत ने T20 में औसतन हर 4.27 गेंद में बाउंड्री ठोकी है। इससे अधिक अहम बात ये है कि उन्होंने हर 2.18 गेंदों में बाउंड्री लगाने की कोशिश की। 1.5 साल पहले तक यह आंकड़ा 2.63 गेंद था। 

वहीं अगर इंग्लैंड की बात करें तो उनके लिए पिछले डेढ़ साल में प्रति बाउंड्री  में प्रति बाउंड्री कोशिश का आंकड़ा 2.51 था, जो कि पिछले विश्व कप के बाद 2.32 गेंद हो गया। उन्होंने विश्व कप के बाद सिर्फ़ एक बार पहले बल्लेबाज़ी की और 218 का स्कोर खड़ा किया। वहीं रन चेज करते वक़्त तीन बार उनका स्कोरिंग रेट 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा रहा है। 

इंग्लैंड के पास जोस बटलर, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जेकब बेथेल, हैरी ब्रूक जैसे बैटर्स हैं तो वहीं भारत के पास, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह हैं। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की गैरहाजिरी इंग्लिश बैटर्स के लिए अपने हाथ खोलने के लिए अच्छा मौका साबित हो सकती है। इस सीरीज़ में बैटिंग के कई रिकॉर्ड टूटते देख सकते हैं और अगर 11 रन प्रति ओवर से भी रन बनें तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। 

5379487