Logo
Rajasthan: दौसा जिले में नो एंट्री पर गाड़ियों को रोकने का प्रयास करने पर हेड कॉन्स्टेबल के ऊपर ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई।

Rajasthan: दौसा जिले में नो एंट्री पर गाड़ियों को रोकने के लिए हेड कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगी थी। इस दौरान उन्होंने एक ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने हेड कॉन्स्टेबल को कुचल दिया। जिसमें हेड कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। यह हादसा लालसोट में डिडवाना 22 मील चौराहे पर हुआ।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद हेड कॉन्स्टेबल करीब 10 फीट दूर उछलकर सड़क पर गिर गए। उनके शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। इसके बाद ट्रक चालकर वाहन को लेकर मौके से भाग निकला। जिसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: नवजात बच्ची के हाथ-पैर खा गए कुत्ते, जमीन में गड़ी होने की संभावना; पुलिस जांच में जुटी

बता दें, हेड कॉन्स्टेबल प्रसादी लाल बैरवा डिडवाना 22 मील चौराहे की नो एंट्री पर तैनात थे। दौसा की ओर से आ रहे एक ट्रक को उन्होंने नो एंट्री में घुसने से रोकने का इशारा किया। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोकने के बजाय हेड कॉन्स्टेबल के ऊपर ही चढ़ा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। लालसोट थाना पुलिस और ASP दिनेश अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचकर चालक की तलाश के लिए टीम गठित की है।

आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक के साथ फरार हो गया। हालांकि ट्रक को घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर रेलवे की टनल के ऊपर बागवाला की ढाणी (डिडवाना) में खड़ा कर दिया है। इसके बाद पहाड़ी की ओर भाग गया। जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा।

5379487