Logo
Rishi Dhawan retirement: ऑलराउंडर ऋषि धवन ने भारतीय लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने अपने इस फैसले की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर भापुक पोस्ट लिखा।

Rishi Dhawan retirement: भारतीय और हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के खत्म होने के बाद भारतीय लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। ऋषि धवन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फैसले को साझा किया और क्रिकेट से जुड़ी अपनी यात्रा को याद किया।

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
ऋषि धवन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, "यह फैसला भारी मन से लिया है, लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। मैं भारतीय क्रिकेट (लिमिटेड ओवर्स) से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। यह खेल पिछले 20 वर्षों से मेरे जीवन का हिस्सा रहा है और इसने मुझे अनगिनत खुशियां और यादें दी हैं।"

उन्होंने बीसीसीआई, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) और आईपीएल में अपने टीमों जैसे पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रति आभार व्यक्त किया।

क्रिकेट मेरा जुनून
अपनी यात्रा को याद करते हुए ऋषि धवन ने कहा, "साधारण शुरुआत से लेकर देश का प्रतिनिधित्व करने तक, यह सफर मेरे लिए बहुत खास रहा है। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है और हर सुबह उठने की वजह भी।" उन्होंने अपने कोच, मेंटर्स, टीममेट्स और सपोर्ट स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया।

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट जारी रखेंगे
ऋषि धवन ने यह स्पष्ट किया कि वह लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलते रहेंगे। इस सीजन उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी के सभी पांच मैच खेले हैं।

ऋषि धवन का क्रिकेट कैरियर
ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021/22 में हिमाचल प्रदेश की कप्तानी करते हुए टीम को पहली बार घरेलू खिताब दिलाया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे।

भारत के लिए उन्होंने साल 2016 में तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। ऋषि ने वनडे में दो पारियों में 12 रन बनाए और एक विकेट लिया, जबकि टी20 मुकाबले में उन्होंने नाबाद एक रन बनाया और एक विकेट झटका।

5379487