Logo
Youth Murdered in Jind: जींद में एक 24 वर्षीय युवक की तीन लोगों ने हत्या कर दी। हत्या के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Youth Murdered in Jind: जींद में युवक की बर्फ तोड़ने वाले सुए से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक के भाई को मामले की सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसे युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बाइक रिपेयरिंग का काम करता था मृतक

मृतक की पहचान 24 वर्षीय विनोद के रुप में हुई है। मृतक के भाई मनदीप ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि विनोद बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। सोमवार यानी 6 जनवरी की रात को मनदीप अपने भाई विनोद के साथ घर पर था। उस दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक उनके घर आ गए। 

दोनों आरोपी विनोद को यह कहकर अपने साथ ले गए कि, उनकी बाइक खराब हो गई है, उसे ठीक करना है। आरोपियों ने यह भी कहा था कि उनका एक साथी पहले एचडीएफसी बैंक के पास खड़ा हुआ है। विनोद काफी देर तक घर नहीं लौटा। जिसके बाद मनदीप को किसी ने फोन करके सूचना दी कि उनका भाई घायल अवस्था में एचडीएफसी बैंक के पास पड़ा हुआ है। सूचना के बाद मनदीप भी मौके पर पहुंच गया।

Also Read: बर्थडे पार्टी में मर्डर, 6 साल की बेटी के सामने उसके पिता की चाकू मारकर हत्या, तीन घायल

सिर और नाक से निकल रहा था खून

मनदीप ने देखा कि विनोद की छाती पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से कई वार किए गए थे। विनोद की सिर और नाक से भी खून भी बह रहा था। जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मनदीप के बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Also Read: दिनदहाड़े ग्यारह बदमाशों ने किए चाकुओं से 12 वार, इंस्टाग्राम पर दी थी जान से मारने की धमकी

5379487