Logo
CSK vs MI 2025 Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा। 2012 के बाद से मुंबई कभी अपना ओपनिंग मैच नहीं जीती है।

CSK vs MI 2025 Preview: IPL 2025 का आगाज़ होते ही फैंस को सबसे बड़ा मुकाबला देखने को मिलने जा रहा। सीजन के पहले डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी। IPL की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता फिर से देखने को मिलेगी, लेकिन इस बार चेहरा थोड़ा बदला हुआ है। जहां पहले MS धोनी और रोहित शर्मा टॉस के लिए उतरते थे, अब CSK की कमान ऋतुराज गायकवाड़ और MI की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। 

पिछले सीज़न हार्दिक पंड्या MI के कप्तान थे, लेकिन टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही और हार्दिक को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। हालांकि, हार्दिक ने भारत को T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर फिर से अपने फैंस का भरोसा जीता है लेकिन IPL 2025 के पहले मैच में वह पिछली सीजन के स्लो ओवर रेट के चलते सस्पेंड रहेंगे। यानी वो नहीं खेलेंगे। 

MI को एक और झटका जसप्रीत बुमराह की चोट से लगा है, जो अप्रैल तक टीम से बाहर रह सकते हैं। हार्दिक और बुमराह के बिना MI के लिए चेन्नई की चुनौती आसान नहीं रहने वाली। सूर्यकुमार के सामने बड़ी जिम्मेदारी होगी।

CSK अपने घर में मजबूत
CSK के लिए यह मुकाबला उनके होम ग्राउंड चेपॉक में है, जो स्पिनर्स के लिए अनुकूल माना जाता है। टीम में रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद जैसे स्पिन गेंदबाज़ शामिल हैं। धोनी फिर से विकेट के पीछे कमान संभालेंगे और फैंस को उम्मीद है कि वह पिछली बार की तरह फिर से गेंद को हवाई सैर कराते नजर आएंगे। 

CSK की प्लेइंग इलेवन में कुछ दिलचस्प विकल्प हैं- डेवोन कॉनवे या रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा या विजय शंकर, सैम करेन या जैमी ओवरटन जैसे कई पोजिशन पर टीम मैनेजमेंट के पास विकल्प मौजूद हैं।

MI में नए चेहरे, नई रणनीति
MI की टीम में इस बार रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे और साथ में होंगे दक्षिण अफ्रीका के रियान रिकेल्टन। हार्दिक की गैरहाज़िरी में ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर की नई बॉल जोड़ी फैंस के लिए देखने लायक होगी। दिलचस्प बात ये भी है कि दीपक चाहर पहली बार अपने IPL करियर में धोनी और CSK के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। चेन्नई के लिए खेलने वाले मिचेल सैंटनर अब MI का हिस्सा हैं।

चेपॉक की पिच रिपोर्ट (CSK vs MI Chepauk Pitch report)
चेपॉक की पिच धीमी मानी जाती है और स्पिनर्स को मदद मिलती है। नई IPL नियमों के चलते अब दूसरी पारी में ड्यू (ओस) की परेशानी को कम करने के लिए 10वें ओवर के बाद गेंद बदली जा सकती है। ऐसे में इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि दोनों टीमें अपने प्लेइंग xi में 3 मुख्य स्पिनर के साथ उतर सकती हैं। 

आगे के मुकाबले
CSK अपना अगला मैच RCB के खिलाफ 29 मार्च को खेलेगी। वहीं MI अपनी अगली भिड़ंत गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में करेगा, जिसमें हार्दिक पंड्या वापसी करेंगे।

Chennai Super Kings Playing XII (probable): 1 डेवोन कॉनवे/रचिन रवींद्र, 2 ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), 3 राहुल त्रिपाठी, 4 दीपक हुड्डा/विजय शंकर, 5 शिवम दुबे, 6 सैम करेन, 7 रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), 9 आर अश्विन, 10 नूर अहमद, 11 मथिशा पथिराना, 12 खलील अहमद/अंशुल कंबोज।

Mumbai Indians Playing XII (probable): 1 रोहित शर्मा, 2 रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), 3 तिलक वर्मा, 4 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 5 नमन धीर, 6 रॉबिन मिंज, 7 मिचेल सेंटनर, 8 कॉर्बिन बॉश/मुजीब उर रहमान, 9 दीपक चाहर, 10 कर्ण शर्मा, 11 ट्रेंट बोल्ट, 12 सत्यनारायण राजू/अश्वनी कुमार।

jindal steel jindal logo
5379487