Logo
pbks vs gt: गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रन पर नाबाद लौटे। मैच में पंजाब के बैटर शशांक सिंह ने 16 गेंद में ताबड़तोड़ 44 रन कूटे। मैच के बाद उन्होंने कप्तान श्रेयस को लेकर बड़ा खुलासा किया।

pbks vs gt: आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को एक रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हराया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने धमाकेदार पारियां खेलीं। सबसे दिलचस्प पल तब आया, जब आखिरी ओवर में अय्यर 97 रन पर थे, लेकिन उन्होंने शशांक से कहा कि वह उनकी सेंचुरी की चिंता छोड़कर सिर्फ चौके-छक्के मारें। 

पंजाब किंग्स की जीत के बाद शशांक ने बताया, 'पहले शॉट के बाद मैंने स्कोर देखा तो श्रेयस 97 पर थे। मैं सिंगल लेने के बारे में सोच रहा था, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि बस हिट करो और टीम के लिए खेलो। यह दिखाता है कि वह कितने निस्वार्थ खिलाड़ी हैं।'

शशांक ने आखिरी ओवर में पांच चौके जड़ते हुए 23 रन बटोरे और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों पर 44 रन बनाए, जबकि अय्यर 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाकर लौटे। आखिरी ओवर में शशांक की बल्लेबाजी ने ही आखिर में हार जीत के बीच बड़ा अंतर पैदा किया। 

गुजरात टाइटंस ने भी जोरदार बल्लेबाजी की। साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर 74 रन बनाए जबकि जोस बटलर और शेर्फेन रदरफोर्ड ने भी आक्रामक शॉट खेले। 14 ओवर तक GT मैच में बनी हुई थी और उन्हें 36 गेंदों में 75 रन चाहिए थे। लेकिन PBKS के इम्पैक्ट प्लेयर विजयकुमार वैशाक ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 10 रन देकर दो ओवर डाले और 10 डॉट गेंदें फेंकी। इससे गुजरात की लय टूट गई और अंततः वे लक्ष्य से 11 रन पीछे रह गए।

श्रेयस की शानदार कप्तानी की गूंज
शशांक सिंह ने अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, 'श्रेयस अय्यर फैसले लेने में जबरदस्त हैं इसीलिए वह दुनिया के टॉप कप्तानों में गिने जाते हैं। उन्होंने वैशाक को सही समय पर बॉलिंग पर लगाया और उसने बेहतरीन यॉर्कर फेंके। यह हमारी रणनीति का हिस्सा था और मैदान पर इसे सफल बनाना आसान नहीं था।'

5379487