KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ऑपनर बल्लेबाज फिलिप साल्ट (56) और विराट कोहली (59*) ने शानदार अर्धशतक जड़ा। रजत पाटीदार की अगुआई वाली आरसीबी ने गत चैंपियन केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
केकेआर ने 20 ओवर में बनाए थे 174 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाई थी। जिसे आरसीबी ने 7 विकेट रहते हुए 16.2 ओवर में चेज कर लिया। इस तरह आईपीएल 2025 का पहला मैच आरसीबी ने अपने नाम कर लिया और प्वाइंट टेबल में टॉप पर जगह बन ली।
ipl 18- rcb vs kkr (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स) Live Socre Updates
दूसरी पारी:
- केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की है। कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा, विराट कोहली और साल्ट की फिफ्टी ने टीम की जीत को आसान बनाया।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं। देवदत्त पडिक्कल ने 10 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जबकि, साल्ट 56 रन बनाकर आउट हुए।
- 174 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। ऑपनर बल्लेबाज फिलिप साल्ट और विराट कोहली ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत की। साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 9 चौक्के और 2 छक्के शामिल है। वहीं, विराट कोहली अर्धशतक जड़कर क्रिज पर मौजूद हैं।
पहली पारी:
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से कुणाल पांड्या ने 3 विकेट झटके। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को पवेलियन भेजा।
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़ा।
- रिंकू सिंह के बाद आंद्रे रसेल भी पवेलियन लौट चुके हैं। सुयश शर्मा की गुगली गेंद पर रसेल बोल्ड हो गए। उन्होंने 3 गेंदों में 4 रन बनाए।
- केकेआर का विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का जलवा नहीं चला। कुणाल पांड्या ने रिंकू 12(10) को बोल्ड किया।
- उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर भी आउट हो गए, उन्होंने 7 गेंदों में 6 रन बनाए। इस तरह कोलकाता का स्कोर 13 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन है।
- कोलकाता को लगातार 2 झटके लगे, सुनील (44 ) और अंजिक्य (56) लौटे पवेलियन।
- अंजिक्य रहाणे ने 25 गेंद में ठोका आईपीएल 18 का पहला अर्धशतक।
- पावर प्ले: छह ओवर के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स का स्कोर- 60/1, अंजिक्य रहाणे और सुनील नरेन क्रीज पर डटे।
- जोश हेजलवुड ने आईपीएल 18 का पहला ओवर डाला और पहला विकेट भी झटका।
- क्विंटन डी कॉक ने हेजलवुड की दूसरी गेंद पर चौका मारा। तीसरी गेंद में सुयश ने जीवनदान दिया। पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए।
- आईपीएल 18 का पहला टॉस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
🚨 Toss 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
It's Game 1⃣ and @RCBTweets won the toss and elected to field against @KKRiders
Updates ▶️ https://t.co/C9xIFpQ63P#TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/mWq8R4yOE6
आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच से पहले रंगारंग सेरेमनी हुई। इसकी शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक छोटी स्पीच से हुई। इसके बाद प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने सुरों से समां बांधा। उन्होंने मेरे ढोलना...गाने से ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग आगाज किया।
आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी के खत्म होने के बाद शाहरुख खान ने मंच संभाला और अपनी अदा से सबका दिल जीत लिया। शाहरुख ने कहा, 'केमोन आचो (कैसे हो) कोलकाता। आज आईपीएल के 18 साल पूरे हो गए और इस लीग ने अबतक इतने सितारों को जन्म दिया जो अब पिता बन गए हैं।'
King Kohli dance 🥵🤌 pic.twitter.com/KEQ7biybqr
— Wellu (@Wellutwt) March 22, 2025
𝐓𝐡𝐞 𝐯𝐨𝐢𝐜𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐚𝐠𝐢𝐜 🎶
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Shreya Ghoshal’s mesmerizing voice lights up the #TATAIPL 2025 opening ceremony! ⭐#KKRvRCB | @shreyaghoshal pic.twitter.com/cDM8OpOIP3
इसके बाद किंग खान ने स्टेज पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बुलाया। शाहरुख ने इस दौरान कोहली की जमकर तारीफ की और दर्शकों से कोहली-कोहली का नारा लगाने को कहा। इस दौरान रिंकू सिंह भी स्टेज पर मौजूद थे।
शाहरुख खान ने इस दौरान कहा कि रिंकू भी कोहली को देखकर ही बड़े हुए हैं। इसके बाद बॉलीवुड के बादशाह ने रिंकू से उनके गाने पर डांस करने को कहा। रिंकू और शाहरुख ने लुट-पुट गया गाने पर डांस किया और इसके बाद कोहली ने भी 'झूमे जो पठान' का हुक स्टेप किया।
इससे पहले, श्रेया घोषाल की मखमली आवाज ने स्टेडियम में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने पुष्पा-2 के साथ अपने कई हिट नंबर्स गाए और कोलकाता के लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। श्रेया ने करीब 15 मिनट से अधिक समय तक परफॉर्म किया और दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया। उन्होंने 'मां तुझे सलाम' और 'वंदे मातरम' गीत के साथ अपने परफॉर्मेस को खत्म किया।
Shreya Ghosal performing at the opening ceremony of IPL.❤️#IPL2025 #KKRvRCB pic.twitter.com/jKSPMipmAE
— 𝙱𝙰𝙱𝚄𝚂𝙰𝙷𝙴𝙱 (@Baabusahaab) March 22, 2025
King Khan returns to set the stage on fire! 🔥🏏 Witness Shah Rukh Khan bring his magic to the IPL 18 opening like only he can! Let the madness begin! 💜✨@iamsrk#ShahRukhKhan #IPL2025 #KKRvsRCB
— SHAH RUKH KHAN FANS ASSOCIATION (@Srk_bangalore) March 22, 2025
pic.twitter.com/rWvCZOXrzR
श्रेया घोषाल के बाद एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने भी अपने हिट डांस नंबर्स पर परफॉर्म किया। उन्होंने अपने डांस मूव्स से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। दिशा के बाद सिंगर करण औजला ने गाना गाया। करण ने जैसे ही 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा' गाया दर्शक झूम उठे। करण के साथ मंच पर दिशा पटानी भी मौजूद थीं और वो भी इस गाने पर थिरकती नजर आईं।
𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐞𝐚𝐭𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐝𝐫𝐨𝐩𝐩𝐢𝐧𝐠 𝐡𝐚𝐫𝐝 🎤
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Karan Aujla brings his signature swag to the #TATAIPL 2025 opening ceremony 🤩#KKRvRCB | @GeetanDiMachine pic.twitter.com/QlVdWbVtCc
Thanks @StarSportsIndia cut the performance of Disha Patani half way
— TANISK (@Taniskabhisingh) March 22, 2025
finish good by karan aujla pic.twitter.com/xIfFuJP6mJ
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार शाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। 18वें सीजन में कुल 74 मुकाबले होंगे और प्लेऑफ हैदराबाद और कोलकाता में खेला जाएगा। केकेआर डिफेंडिंग चैंपियन है। पिछले साल फाइनल में कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था। हालांकि, आईपीएल (IPL) के सीजन ओपनर पर बारिश में धुलने का खतरा मंडरा रहा।
एक दिन पहले बारिश की वजह से दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन पूरा नहीं हो पाया था। शुक्रवार रात को भी कोलकाता में बारिश हुई और पूरा स्टेडियम कवर्स से ढंका रहा। शनिवार सुबह भी कोलकाता में बारिश हुई है। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि बारिश के बाद धूप निकल आई थी। हालांकि, मौसम विभाग ने शाम के वक्त भी बारिश की आशंका जताई है। यानी मैच में खलल पड़ सकता है।
कोलकाता में आरसीबी और केकेआर के बीच अबतक कुल 12 मैच खेले गए हैं और इसमें से 8 kkr और 4 rcb ने जीते हैं। यानी घर में पलड़ा कोलकाता का ही भारी है। वहीं, दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 20 में कोलकाता और 14 में बेंगलुरु ने जीत हासिल की है।
KKR vs RCB; कैसा होगा पिच का मिजाज?
पिछले कुछ सीजन से ईडन गार्डन्स में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही। हालांकि, इसकी संभावना बेहद कम है कि विकेट पहले मैच से ही ऐसा रंग दिखाने लगे, क्योंकि यह एक लंबा आईपीएल सीजन है इसलिए शनिवार को कंडीशंस बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होंगी और एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है। ओस की भूमिका के साथ टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है।
KKR vs RCB: प्लेइंग इलेवन
कोलकाता: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।