Logo
Anil Vij: हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो लोग देश के किसी भी देशभक्त की जुबान पर औरंगजेब का नाम नहीं आना चाहिए। साथ ही विज ने औरंगजेब को मानने वाले लोगों को भी कड़ा संदेश दिया है।

Ambala News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र में औरंगजेब के मकबरे को लेकर चल रहे विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले लोगों को कड़े संदेश दिए हैं। विज ने कहा कि आजकल कुछ लोग औरंगजेब का महिमामंडन करने में लगे हुए हैं, जबकि औरंगजेब एक अत्याचारी और बर्बर व्यक्ति था जिसने हमारी आस्थाओं के निशानों को तहस नहस किया। उन्होंने कहा कि वह लोगों के विश्वास का केंद्र नहीं हो सकता है।

औरंगजेब को मानने वालों को कड़ा संदेश

इस दौरान मंत्री अनिल विज ने औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जो लोग औरंगजेब का महिमामंडन करना चाहते हैं, वे उससे प्रेरणा लेते हुए पहले जाकर अपने पिता को कैदखाने में डालकर आएं। साथ ही अपने भाई का कत्ल भी करके आएं, इसके बाद औरंगजेब का महिमामंडन करें। अनिल विज ने कहा कि इन लोगों के अलावा किसी की भी जुबान पर औरंगजेब का नाम नहीं आना चाहिए, जो देश से प्यार करते हैं।

केजरीवाल और हुड्डा को भी घेरा

अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल को भी निशाना बनाया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि देश में अंग्रेजों से भी ज्यादा तानाशाह चल रहा है। इस पर विज ने कहा कि चुराए और पिटे हुए मोहरों को ऐसे ही खयाल आया करते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी की ओर से शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीरें देने से उनके आदर्श व्यावहारिक नहीं होते। साथ ही विज ने तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों ने महापुरुषों की तस्वीरें लगाकर खूब शराब बेचा है।

वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को भी अनिल विज ने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का ऐलान किया है। ऐसे में अगर हुड्डा की कोई फसल है, तो उस पर भी काम किया जाएगा। बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया था कि प्रदेश में 24 फसलों पर एमएसपी नहीं दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा कमेटी का खुलासा: 10 नगर निगमों समेत 62 निकायों में 1400 करोड़ की गड़बड़ी, टेंपरेरी एडवांस से जुड़ा मामला

5379487