IPL Retention 2025: आईपीएल 2025 सीजन के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन प्रोसेस में एक दिन बाकी है। वहीं स्टार बैटर केएल राहुल को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन नहीं किया है। पिछले सीजन में राहुल ने टीम की कप्तानी थी। इससे पहले वह पंजाब किंग्स की भी कमान संभाल चुके हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका फॉर्म सही नहीं है। इसके बावजूद वह अच्छे खिलाड़ी हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल को एलएसजी द्वारा शीर्ष रिटेंशन की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने दो कारणों से आगे बढ़ने का फैसला किया। एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'एलएसजी राहुल को टॉप रिटेंशन ब्रैकेट देने के लिए तैयार थी, लेकिन राहुल ने व्यक्तिगत और पेशेवर कारणों से आगे बढ़ने का फैसला किया। फिलहाल, 4 ऐसी फ्रेंचाइजी हैं, जिन्होंने केएल राहुल में अपनी रुचि व्यक्त की है। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स। उम्मीद है कि नीलामी में चारों टीमें उन्हें खरीदने के लिए जोर आजमाइश करेंगी।
मेगा नीलामी से पहले जारी किए गए आईपीएल रिटेंशन दिशानिर्देशों के अनुसार, एक टीम को पहले खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए 120 करोड़ रुपए की बढ़ी हुई राशि में से 18 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। दूसरे के लिए 14 करोड़ रुपए, तीसरे के लिए 11 रुपए जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए, एक टीम को प्रत्येक को 4 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर कोई टीम पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उन्हें नीलामी पॉट से 75 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
यह मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिरी सप्ताह में विदेश में आयोजित होने की संभावना है। पिछले साल की नीलामी में टीमों के पास 100 करोड़ रुपये थे, जिसे बढ़ाकर 120 करोड़ रुपए कर दिया गया है। अब कुल वेतन सीमा में नीलामी राशि, वृद्धिशील प्रदर्शन वेतन और मैच फीस शामिल है। अगले सीजन से पहले प्रति मैच 7.5 लाख रुपए निर्धारित मैच फीस शुरू की गई है। टीमें मौजूदा टीम से रिटेंशन या राइट टू मैच के जरिए छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा है।