Logo

Jasprit Bumrah injury update: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी में अभी और समय लग सकता। बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं और उनके अप्रैल के पहले हफ्ते तक खेलने की संभावना है।

बुमराह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE), बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी हैलेकिन अब भी पूरी गति से गेंदबाजी करने में असमर्थ हैं।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,'बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है और उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है। लेकिन, अभी वह पूरी लय में नहीं हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते तक उनके हाई-इंटेंसिटी क्रिकेट में लौटने की उम्मीद है।'

मुंबई इंडियंस को होगा नुकसान
मुंबई इंडियंस को आईपीएल के पहले दो हफ्तों में चार मैच खेलने हैं। अगर बुमराह नहीं खेलते, तो टीम की गेंदबाजी कमजोर हो सकती है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके वर्कलोड को धीरे-धीरे बढ़ा रही है। जब तक वह बिना किसी परेशानी के लगातार गेंदबाजी नहीं कर लेते, उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को ध्यान में रख रही BCCI
आईपीएल के बाद भारत को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। चयनकर्ता नहीं चाहते कि बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों ज्यादा वर्कलोड के कारण चोटिल हो जाएं।

एक सूत्र ने कहा,'शमी और बुमराह का फिट रहना जरूरी है। दोनों को एक साथ ज्यादा टेस्ट खिलाने से बचा जाएगा। कोई नहीं चाहता कि बुमराह दोबारा टेस्ट सीरीज के बीच में चोटिल हो जाएं, जैसा सिडनी टेस्ट में हुआ था।'

बैकअप तेज गेंदबाज तैयार
अगर बुमराह या शमी फिट नहीं होते हैं, तो मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाशदीप और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाजों को मौका मिल सकता है।