Jasprit Bumrah: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं? इस बात को लेकर लगातार कयासों का दौर जारी है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि बुमराह, भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में रहेंगे। हालांकि वह बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) जसप्रीत बुमराह को लेकर काफी अलर्ट है और उन्हें किसी भी तरह चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाना चाहती है। बुमराह के फिट होने की 1 प्रतिशत संभावना होती है तो भी बीसीसीआई यही चाहती है कि उन्हें टीम के स्क्वॉड में रखा जाए। लिहाजा बेंगलरु में उन्हें फिट करने का पूरी कोशिश हो रही है।  

आपको बता दें कि आईसीसी ने तय किया है कि मंगलवार 11 फरवरी तक सभी टीमें अपने स्क्वॉड में संभावित परिवर्तन कर लें। यानी टीम में किसी भी तरह के बदलाव का यह आखिरी दिन है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम बुमराह को अपने स्क्वॉड में बनाए रखेगा। फिलहाल बुमराह का रिहैब बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: विदर्भ रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा, करुण नायर फिर बने शतकवीर 

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रजनीकांत शिवगनम, फिजियो तुलसी राम युवराज स्पोर्ट्स साइंस हेड डॉ. नितिन पटेल के साथ बुमराह के रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे हैं। नितिन पटेल खुद इस पूरी प्रोसेस को मॉनिटर कर रहे हैं। नेशनल टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और फिजियो कमलेश जैन को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए थे। उन्हें पीठ में दर्द महसूस हुआ था, इसके बाद उन्हें 5 सप्ताह आराम की सलाह दी गई थी। पहले बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज स्क्वॉड में थे, लेकिन चोट फिर से न उभर जाए इस संभावना के चलते उन्हें आराम कराया गया।