Logo
sheldon jackson retirement: शेल्डन जैक्सन ने 15 साल के शानदार करियर के बाद संन्यास ले लिया। उन्होंने 105 फर्स्ट-क्लास मैच में 7200 से ज्यादा रन बनाए और 21 शतक लगाए। रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की सफलता में उनका बड़ा योगदान रहा।

sheldon jackson retirement: सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने मंगलवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। 38 साल के जैक्सन का आखिरी मुकाबला गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल था, जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

शेल्डन ने अपने 15 साल लंबे करियर में 105 फर्स्ट-क्लास मैच खेले और 7200 से ज्यादा रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन रहा, जबकि उन्होंने 21 शतक और 39 अर्धशतक जमाए। उनका 45 से ज्यादा का औसत बताता है कि वे कितने निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे।

जैक्सन का दमदार रिकॉर्ड
जैक्सन केवल एक भरोसेमंद बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन फील्डर भी थे। इसके अलावा, वे सीमित ओवर क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालते थे। हालांकि, लंबे प्रारूप में सागर जोगियानी की मौजूदगी के कारण उन्हें यह भूमिका निभाने की जरूरत नहीं पड़ी। गुजरात के खिलाफ अपने आखिरी मैच में उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन बनाए। यह मुकाबला सौराष्ट्र ने पारी और 98 रन से गंवा दिया।

2011 में किया था डेब्यू
जैक्सन कोलकाता नाइट राइडर्स के सेटअप का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें पूर्व बंगाल खिलाड़ी जॉयदीप मुखर्जी ने पहचाना था। उन्होंने दिसंबर 2011 में सौराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। तीन साल तक टीम में चयन का इंतजार करने के बाद 2012-13 रणजी सत्र में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उस सत्र में उन्होंने चार अर्धशतक और 3 शतक जमाए। क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक और सेमीफाइनल में पंजाब के खिलाफ लगातार दो शतक जड़कर सौराष्ट्र को पहली बार रणजी फाइनल तक पहुंचाया।

शानदार प्रदर्शन के कारण जैक्सन को वेस्टइंडीज ए के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम में भी मौका मिला। इसके अलावा, 2015-16 रणजी ट्रॉफी में भी सौराष्ट्र के फाइनल तक पहुंचने में उनकी अहम भूमिका रही।

सीमित ओवर क्रिकेट में भी किया कमाल
पिछले महीने ही जैक्सन ने सीमित ओवर की क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 2792 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 133 रन था। यह पारी उन्होंने 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में खेली थी। उन्होंने लिस्ट-ए करियर में 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाए।

5379487