Jasprit Bumrah Highest Test Rating: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च रेटिंग हासिल कर ली है। वह पहले से टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं। बुमराह ने 4 मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं। सीरीज में बुमराह के आसपास कोई नहीं है।
अश्विन को पीछे छोड़ा
बुमराह से पहले रविचंद्रन अश्विन ने 904 अंक की रेटिंग हासिल की थी। अश्विन ने 2016 में अपनी रेटिंग 904 हासिल की। बुमराह सर्वकालिक सूची में 17वें स्थान पर आ गए हैं और उन्होंने इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ स्थान साझा किया है। टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च रेटिंग पाने वाले गेंदबाजों में पहला नाम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स का है। वह 932 अंक के साथ पहले स्थान पर है। जॉर्ज लोहमैन (931) अंक के साथ दूसरे, इमरान खान (922) अंक के साथ तीसरे और मुथैया मुरलीधरन (920) अंक लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है।
बुमराह को हाल ही में आईसीसी ने पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। उन्होंने 2024 में 14.92 की औसत से 71 टेस्ट विकेट लिए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट ने पैट कमिंस की रेटिंग में भी इजाफा हुआ है। वह 15 अंक की बढ़त लेकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। बुमराह मेलबर्न टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
यशस्वी ने लगाई छलांग
इधर, बल्लेबाजी रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है। मेलबर्न में अर्धशतकीय पारी की बदौलत वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनके 854 अंक हो गए हैं। पहले स्थान पर 895 अंक के साथ जो रूट काबिज हैं। हैरी ब्रूक दूसरे और केन विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं।