Jay shah Tenure begins as ICC Chairman: जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल ली। इसके साथ ही जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बन गए। वो अभी 36 साल के हैं। इससे पहले, वो बीसीसीआई के सचिव भी थे। जय शाह पूर्व चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह ले रहे। शाह 2019 से बीसीसीआई सचिव थे अब उनके आईसीसी चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारी संभालने के बाद कोई नया शख्स बीसीसीआई का सचिव बनेगा।
जय शाह से पहले चार भारतीय भी आईसीसी चेयरमैन रह चुके हैं। इसमें जगमोहन डालमिया, शरद पवार, शशांक मनोहर और एन श्रीनिवासन शामिल हैं। आईसीसी चेयरमैन के रूप में उनके सामने सबसे पहली चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर चल रहे गतिरोध को दूर करना होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाईब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट नहीं कराने पर अड़ा है जबकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसी विवाद की वजह से अबतक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
क्रिकेट प्रशासक के रूप में जय शाह का सफर 2009 में जिला और राज्य स्तर पर शुरू हुआ। वो फिर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में तेजी से उभरे। 2019 में, शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सबसे कम उम्र के मानद सचिव के रूप में चुना गया, एक ऐसी भूमिका जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ आईपीएल मीडिया अधिकार सौदे, महिला प्रीमियर लीग की धमाकेदार शुरुआत, क्रिकेट का विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना और बहुत कुछ जैसी प्रमुख उपलब्धियों के साथ भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद की।
जय शाह ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और आईसीसी की वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति के अध्यक्ष के रूप में भी विश्व क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आईसीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालने के मौके पर जय शाह ने कहा, 'मैं आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका में आने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने में मुझ पर विश्वास और समर्थन दिखाने के लिए आईसीसी निदेशकों और सदस्य बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं।'
जय शाह ने आगे कहा, 'यह क्रिकेट के लिए एक रोमांचक समय है क्योंकि हम LA28 ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे हैं और क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रहे। हम कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व और महिला क्रिकेट के विकास में तेजी लाने के मामले में भी एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं। दुनिया भर में क्रिकेट के खेल के लिए बहुत संभावनाएं हैं, मौजूदा और नए प्रशंसकों के साथ जुड़ने के इतने अवसर हैं, जबकि दुनिया भर में हमारे क्रिकेटरों के लिए सर्वोत्तम संसाधन और प्लेटफ़ॉर्म सुनिश्चित करना है।'