Logo
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हिस्सा थे।

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया। वो इंटरनेशनल टी20 खेलते रहेंगे। स्टोइनिस को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, अब उन्हें 12 फरवरी तक घोषित होने वाली फाइनल टीम में रिप्लेस किया जाएगा। 

स्टोइनिस हाल ही में साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेले थे, जहां कथित तौर पर गेंदबाजी करते समय उन्हें हल्की हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। हालांकि,अपने करियर के आखिरी फेज में वो सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं, इसी वजह से उन्होंने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से स्टोइनिस ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना अविश्वसनीय यात्रा रही, और मैं हरे और सुनहरे रंग की जर्सी में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं। अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मेरा मानना ​​है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है। रॉन (ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे शानदार संबंध हैं और मैं उनके समर्थन की बहुत सराहना करता हूं। मैं पाकिस्तान में टीम का हौसला बढ़ाऊंगा।'

स्टोइनिस ने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और अबतक 71 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 64 पारियों में 1495 रन बनाए। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 146 नाबाद था, जो ईडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था; उन्होंने उसी मैच में तीन विकेट भी लिए थे। इस तेज गेंदबाज ने अपने वनडे करियर में 48 विकेट लिए। स्टोइनिस ने अपना आखिरी वनडे 10 नवंबर, 2024 को पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है, जहां ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 22 फरवरी को पाकिस्तान के लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ करेगा।

Australia preliminary squad: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा (टीम अभी फाइनल नहीं हुई है)

5379487