Border-Gavaskar Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट फैंस 19 नवंबर की तारीख शायद ही भूलेंगे। पिछले साल इसी दिन भारत अपने घर में करीब पहुंचकर वनडे विश्व कप जीतने से चूक गया था। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर छठी बार वनडे विश्व कप जीता था। अब ऑस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लाबुशेन ने इस सफलता से जुड़ी एक तस्वीर एक्स पर शेयर की है और भारत के सबसे गहरे जख्म को कुरेदा है।
मार्नस लाबुशेन ने विश्व कप जीत की सालगिरह पर अपनी एक पुरानी तस्वीर एक्स पर शेयर की है और इसके साथ लिखा है- यादें। इस तस्वीर में लाबुशेन ट्रेविस हेड के साथ विश्व कप ट्रॉफी लिए खड़े नजर आ रहे हैं। लाबुशेन ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में 58 रन की नाबाद पारी खेली थी और एक छोर संभाले रखा था जबकि दूसरे छोर से ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक ठोक ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था।
यह भी पढ़ें: RCB ने कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, किसके लिए RTM इस्तेमाल कर सकती? पूर्व कप्तान पर भी नजर
लाबुशेन ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक
फाइनल में लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच 192 रन की साझेदारी हुई थी, जिसने टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया था। हेड ने 120 गेंद में 137 रन की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
Memories https://t.co/pFIa2RiI3b
— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) November 19, 2024
यह भी पढ़ें: 'पहले उसे फेल तो होने दो...' गांगुली ने युवा बैटर को BGT के लिए मौका देने का किया समर्थन
भारत के पास हिसाब चुकता करने का मौका
भारत ने इसी साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराकर वनडे विश्व कप फाइनल की हार का बदला ले लिया था। लेकिन WTC Final और वनडे विश्व कप फाइनल की हार भारतीय फैंस अबतक नहीं भूले होंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर फैंस के जख्मों पर मरहम लगा सकती है। BGT 2024 का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इसमें जसप्रीत बुमराह भारत के कप्तान होंगे।