RCB IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ियों में से 204 ही खरीदे जा सकेंगे। 10 फ्रेंचाइजी ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे सबसे कम 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल हैं। यानी RCB के पास IPL 2025 Mega Auction के दौरान अधिकतम 3 खिलाड़ियों को Right To Match विकल्प के जरिए दोबारा खरीदने का मौका होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किन खिलाड़ियों के लिए RTM का इस्तेमाल करेगी? ये जान लेने से पहले ये समझ लेते हैं कि राइट टू मैच होता क्या है? आरसीबी के पर्स में कितने रुपये बचे हैं?
Royal Challengers Bengaluru
Players retained: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल
Purse remaining: 83 करोड़ रुपये
Right-to-match option: 3 (या तो सभी कैप्ड या 2 कैप्ड और एक अनकैप्ड)
Right-To-Match Rule क्या है?
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले, हर टीम को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी गई थी। इसमें राइट टू मैच (RTM) का विकल्प भी शामिल है। इसमें अधिकतम 5 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड भारतीय शामिल रह सकते थे।
आसान भाषा में राइट टू मैच को समझें तो इसके जरिए फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ियों को ऑक्शन के दौरान दोबारा अपनी टीम में ला सकती हैं। उन्हें बस उस खिलाड़ी के लिए लगी सबसे ऊंची बोली के बराबर कीमत चुकानी होगी। पिछले दो नीलामी में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ था। लेकिन, इस बार RTM की वापसी हुई। अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता था, तो जिस भी फ्रेंचाइजी ने जितने कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं, उसके पास उतने ज्यादा Right To Match कार्ड हैं।
उदाहरण के लिए पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो उसके पास 4 राइट टू मैच कार्ड हैं। वहीं, कोलकाता और राजस्थान ने 6 खिलाड़ी रिटेन किए हैं तो उनके पास एक भी आरटीएम नहीं हैं। इसके अलावा RTM Card का इस्तेमाल इस बात पर भी निर्भर करेगा कि फ्रेंचाइजी ने कैप्ड या अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
यह भी पढ़ें: Omkar Salvi: कौन हैं ओमकार साल्वी? जिसे RCB ने बनाया बॉलिंग कोच, सिर्फ 1 लिस्ट-ए मैच खेला
RCB किसके लिए RTM इस्तेमाल कर सकती?
आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। RCB अपने तीनों RTM विकल्पों का इस्तेमाल कैप्ड खिलाड़ियों के लिए कर सकती है। ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसी, मोहम्मद सिराज और विल जैक्स फ्रेंचाइजी के निशाने पर होगी। 36 साल के मैक्सवेल का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन फीका रहा था। लेकिन, इससे पहले के तीन सीजन उनके अच्छे रहे थे। ऐसे में अच्छी स्पिन गेंदबाजी, फील्डिंग और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए आरसीबी मैक्सवेल के लिए आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है।
डुप्लेसी पर रहेगी RCB की नजर
फाफ डुप्लेसी, जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपने 3 सालों में दो बार आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाया था, भी RTM के मजबूत उम्मीदवार हैं। 40 साल की उम्र में भी डुप्लेसी टी20 सर्किट में एक ताकत हैं और उन्होंने हाल ही में सेंट लूसिया किंग्स को उनके पहले सीपीएल खिताब तक पहुंचाया है।
आरसीबी अभी भी डुप्लेसी को कप्तानी के विकल्प के तौर पर देख रही। भले ही उन्होंने कोहली को कप्तान बनाने का फैसला किया हो, जैसा कि अटकलें लगाई जा रही हैं। डुप्लेसी अभी भी एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर मूल्यवान हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने बिग-4 बरकरार रखे, कप्तान से ज्यादा क्लासेन महंगे, पढ़ें 10 टीमों की रिटेन लिस्ट
सिराज के लिए RTM का इस्तेमाल कर सकती RCB
सिराज 2018 से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और रिटेंशन लिस्ट से उनका बाहर होना हैरान करने वाला था। क्या आरसीबी को लगता है कि वे आरटीएम ऑप्शन का इस्तेमाल करके उन्हें कम कीमत पर वापस पा सकते हैं? विल जैक्स ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंद में शतक ठोक धूम मचा दी थी लेकिन इसके बाद से उनका फॉर्म गिर गया था। लेकिन, ऑक्शन के दौरान आरसीबी की जैक्स पर नजर रहेगी।
केएल राहुल के लिए मोटी रकम खर्च कर सकती RCB
आरसीबी से नीलामी में केएल राहुल के लिए ऊंची बोली लगाने की उम्मीद है, इसलिए वे अपने आरटीएम विकल्पों में से कितने का उपयोग कर सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उन्हें राहुल मिलते हैं या नहीं और किस कीमत पर। अगर वे कैप्ड खिलाड़ियों पर अपने तीनों विकल्पों का उपयोग नहीं करते हैं, तो वे किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए एक का उपयोग कर सकते हैं।
फ्रेंचाइज़ी ने तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख, विकेटकीपर अनुज रावत और फिनिशर महिपाल लोमरोर पर भरोसा दिखाया है, जिनमें से प्रत्येक टीम की भविष्य की योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।