IND vs AUS Perth Test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। टेस्ट के लिए तैयार पिच की भी पहली तस्वीर सामने आ गई है, इसे देखने के बाद ये अंतर करना मुश्किल हो रहा कि पिच पर ज्यादा घास है या आउटफील्ड पर। क्योंकि पिच पर काफी ज्यादा घास दिख रही है। यानी बल्लेबाजों के लिए यहां पांच दिन टिकना आसान नहीं होने वाला।
पर्थ टेस्ट की जो पिच की तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें विकेट पर लाइव ग्रास नजर आ रही और इसमें काफी पानी दिया जा रहा है, इसका मतलब साफ है कि ये विकेट जल्दी नहीं सूखेगा। यानी इसमें शुरुआती दो दिन तो नमी रहेगी। ऐसे में BGT 2024 के पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों का बोलबाला नजर आ सकता है और पहले बल्लेबाजी करना किसी भी सूरत में आसान नहीं होगा। विकेट देखकर तो यही लग रहा है कि पर्थ में काफी सीम मूवमेंट होगा और साथ ही यहां पेसर्स को अतिरिक्त उछाल भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: RCB ने कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, किसके लिए RTM इस्तेमाल कर सकती? पूर्व कप्तान पर भी नजर
पर्थ में मिलेगी ग्रीन टॉप विकेट
ईमानदारी से कहें तो यह चौंकाने वाला नहीं है। इसकी दो वजहें हैं। पहली ये है कि करीब 80 सालों में ये पहली बार है कि भारत अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत पर्थ में टेस्ट मैच से कर रहा, जो ऐतिहासिक रूप से अपनी तेज रफ्तार पिचों के लिए जाना जाता है। हालांकि पुराने WACA स्टेडियम को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए, लेकिन नवनिर्मित ऑप्टस स्टेडियम, जिसने भारत के पिछले दौरे पर एक भी टेस्ट की मेजबानी नहीं की थी, उस प्रतिष्ठा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा। ऑप्टस में भी वाका जैसी ही पिच होगी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले शेयर की स्पेशल तस्वीर, टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक
4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती दोनों टीमें
दूसरी वजह ये है कि 3 साल पहले भारत से घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना रुख बदल लिया है। उन्होंने अपनी ड्रॉप-इन पिचों पर काफी मात्रा में घास छोड़ना शुरू कर दिया है, जिससे यह तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल हो गई है।
Lots of grass & Lots of water @RevSportzGlobal
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) November 18, 2024
Optus first look 👀 pic.twitter.com/bAZK29fYBH
विकेट देखकर विराट कोहली, केएल राहुल, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ जैसे बैटर्स परेशानी में होंगे। लेकिन, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों जरूर खुश होंगे। अगर टेस्ट मैच के करीब घास को नहीं काटा जाता है, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों 4 तेज गेंदबाजों के साथ इस टेस्ट में उतरें।
भारत के सामने बड़ी परेशानी
भारत को सीरीज की शुरूआत में ही कुछ समस्याओं से निपटना होगा। पर्थ में सीरीज के पहले मैच में वे अपने कप्तान रोहित शर्मा के बिना खेलेंगे। रोहित अभी भी भारत में हैं, उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए यहीं रहने का फैसला किया। वह एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे। रोहित की गैरहाजिरी में उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।
रोहित शर्मा की गैरहाजिरी का मतलब यह भी है कि यशस्वी जायसवाल को नया ओपनिंग पार्टनर मिलेगा। पूरी संभावना है कि वह केएल राहुल होंगे। भारत के शीर्ष क्रम के लिए समस्याएँ यहीं खत्म नहीं होती हैं। शुभमन गिल, अपने बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए। उन्हें कुछ दिन पहले भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। ऊपर से विराट कोहली भी फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में पर्थ में अगर ग्रीन टॉप विकेट रहता है, जैसा कि दिख रहा तो फिर भारत के लिए खतरे की घंटी बज गई है।