mohammed shami video: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर ली है। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाना है। इस मैच के लिए शमी ने अभ्यास शुरू कर दिया है। हालांकि, टीम के प्रैक्टिस सेशन से शमी की एक तस्वीर सामने आई, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। शमी के घुटने पर अभी भी पट्टी लगी है। इससे ये सवाल उठ रहे कि क्या शमी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं।
मोहम्मद शमी, जिन्होंने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला, ने घुटने पर पट्टी बांधकर एक घंटे से अधिक समय तक गेंदबाजी की। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल उनकी प्रगति पर कड़ी नज़र रखे हुए थे। घुटने की सूजन के कारण, टखने की सर्जरी से पूरी तरह ठीक होने के बावजूद, शमी को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया था।
He's BACK 💪🏻
— BCCI (@BCCI) January 20, 2025
Team India 🇮🇳
Mohd. Shami 😎
Eden Gardens 🏟️
Just perfect 👌🏻#TeamIndia | #INDvENG | @MdShami11 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PwCuEOcaDA
शमी ने नेट सेशन में काफी देर गेंदबाजी की
शमी ने रविवार को गुड लेंथ एरिया में एक मार्क बना कर करीब 20 मिनट तक आधे रन अप से गेंदबाजी की। बाद में उन्होंने नेट्स पर बैटिंग कर रहे संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को फुल रन अप के साथ गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने फील्डिंग कोच टी दिलीप और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ शॉर्ट और लॉन्ग रेंज कैचिंग का अभ्यास किया। नेट सेशन खत्म होने के बाद शमी ने प्रैक्टिस विकेट पर 10 मिनट की गेंदबाजी के साथ अपना दिन खत्म किया। अपनी ट्रेनिंग खत्म होते-होते शमी ने पूरे दमखम से गेंदबाजी की।
Mohammed Shami is back 😄 pic.twitter.com/n81kFCpQKp
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) January 19, 2025
शमी के घुटने पर एक बैंडेज बंधी नजर आई
34 साल के शमी की फिटनेस पिछले 12 महीनों से भारत के लिए चिंता का विषय रही और अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुना गया है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी तैयारी को जांचा जा सके, जो 19 फरवरी को कराची में शुरू होगी। भारत अगले दिन दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
Morne Morkel hugs Mohammad Shami after meeting him at the Eden Gardens. ❤️ pic.twitter.com/7poPJ8n1ow
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 20, 2025
शमी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे की सीरीज में भारतीय पेस अटैक की अगुआई करेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 12 फरवरी को होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में वापसी करके अपनी फिटनेस का परीक्षण करने की संभावना है। शमी उन दो तेज गेंदबाजों में से एक थे जिन्हें प्रशिक्षण में देखा गया, उनके साथ हर्षित राणा भी थे; अर्शदीप सिंह रविवार के सत्र में नहीं नजर आए।