Mohammed Siraj on Rohit Sharma: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिलने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्हें हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम सेलेक्शन के वक्त कहा था कि सिराज पुरानी गेंद से उतने असरदार नहीं हैं, इसलिए उन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। अब सिराज ने रोहित के इस बयान का जवाब दिया और अपने आंकड़ों के जरिए खुद की पुरानी गेंद से क्षमता साबित की।
आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज ने कहा, 'मैंने पिछले एक साल में दुनिया के टॉप 10 तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट पुरानी गेंद से लिए हैं। मेरी इकोनॉमी रेट भी काफी कम रही। आंकड़े खुद सब बता रहे हैं। मैंने नई और पुरानी दोनों गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है।'
सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं: सिराज
सिराज ने यह भी साफ किया कि टीम चयन उनके हाथ में नहीं है। उनका ध्यान सिर्फ अपनी गेंदबाजी पर है। सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। मेरे हाथ में सिर्फ क्रिकेट बॉल है और मैं उसके साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। आईपीएल में अच्छा करना और गुजरात टाइटंस को एक और खिताब दिलाना मेरा लक्ष्य है।
रोहित ने सिराज को लेकर क्या कहा था?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीम सेलेक्शन के समय रोहित शर्मा ने सिराज को बाहर किए जाने पर कहा था, 'अगर सिराज नई गेंद नहीं लेते हैं तो पुरानी गेंद से उनका प्रभाव थोड़ा कम हो जाता है। हमने इस पर लंबी चर्चा की। हमारे पास सीमित जगह थी और हम ऑलराउंडर्स को साथ लेना चाहते थे। इसलिए यह फैसला लेना पड़ा।'
रोहित ने यह भी माना कि यह सिराज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन टीम को उस वक्त कुछ खास भूमिकाओं के लिए गेंदबाजों की जरूरत थी।
सिराज की जगह हर्षित राणा को मौका मिला था
सिराज की जगह टीम में शामिल किए गए हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इससे चयनकर्ताओं का फैसला सही साबित हुआ।
अब IPL और इंग्लैंड दौरे पर नजर
सिराज ने कहा कि उनका पूरा फोकस अब आईपीएल और इंग्लैंड दौरे पर है। उन्होंने कहा, 'हां, खिलाड़ी होने के नाते दिमाग के पीछे इंग्लैंड टूर और एशिया कप का ख्याल रहता है, लेकिन मैं ज्यादा नहीं सोचता। फिलहाल मेरा ध्यान सिर्फ आईपीएल पर है।'