Logo
Nitish Kumar Reddy video: सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर नीतीश रेड्डी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में घुसने से पहले अपना हेलमेट फेंका। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Nitish Kumar Reddy video: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में चौके-छक्कों की बरसात कर विपक्षी गेंदबाजों में खौफ भरने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर्स लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फीके साबित हुए। पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद टीम लखनऊ के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 190 रन ही बना सकी। लखनऊ ने महज 5 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

टॉप ऑर्डर के फीके प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार रेड्डी से टीम को बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन, उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की और 28 गेंद में 32 रन बनाए। नीतीश अपने प्रदर्शन से नाराज और निराश थे। आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटते हुए उन्होंने जिस तरह से अपना गुस्सा दिखाया, वो किसी क्रिकेट फैन को रास नहीं आ रहा। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में घुसने से पहले ही सीढ़ियों पर गुस्से में अपना हेलमेट फेंक दिया। इससे ड्रेसिंग रूम के पास खड़े सुरक्षाकर्मी तक चौंक गए। उनकी विकेट गिरने के बाद SRH के स्कोर की रफ्तार और धीमी हो गई और टीम 190 रन ही बना सकी। 

मेजबान टीम ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाए और जब भी हैदराबाद का कोई बल्लेबाज सेट होकर आक्रामक अंदाज में रन बनाने की कोशिश करता, तभी रवि बिश्नोई या प्रिंस यादव साझेदारी तोड़ देते। ट्रैविस हेड के पावरप्ले के बाद आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन और नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभालने की कोशिश की। 10 ओवर तक स्कोर 110 पर पहुंच गया था, जिससे लग रहा था कि SRH आखिरी ओवरों में बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। लेकिन तभी क्लासेन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए।

इसके दो ओवर बाद रेड्डी भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। दबाव साफ दिख रहा था और नितीश रेड्डी इस पर काबू नहीं रख सके और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। आखिरी ओवरों में अनिकेत वर्मा और कप्तान पैट कमिंस ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे और SRH कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 190 रन का लक्ष्य बेहद आसान रहा। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 16.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

jindal steel jindal logo
5379487