Amit Saini Rohtakiya's song Affidavit is banned : हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बदलाव का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। मासूम शर्मा के गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले 7 गाने बैन होने के बाद अब अमित सैनी रोहतकिया का भी एक गाना 'एफिडेविट' बैन हो गया है। खुद अमित सैनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की। वहीं, उन्होंने उन लोगों को भी मैसेज दिया जो उनके गाने भी बैन करवाने के लिए मुहिम छेड़े हुए थे। अमित सैनी भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बेहद करीबी हैं। इस वजह से मासूम शर्मा के गाने बैन होने के बाद सवाल खड़े हो रहे थे कि अमित सैनी के गन कल्चर वाले गाने बैन क्यों नहीं हो रहे हैं। हालांकि अमित का अभी केवल एक ही गाना बैन हुआ है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने 100 गानों की लिस्ट बना रखी है।
यूट्यूब पर गाना नहीं हो रहा ओपन
हरियाणा के मशहूर सिंगर अमित सैनी रोहतकिया ने 'तेरा एफिडेविट ना चाहिए' गाना 10 माह पहले यूट्यूब पर अपने चैनल पर डाला था। इस पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यू थे। अब यह गाना ओपन नहीं हो रहा। यूट्यूब पर मैसेज आ रहा है कि कानूनी शिकायत के कारण यह सामग्री इस देश के डोमेन पर उपलब्ध नहीं है। यानी यह गाना अब भारत में नहीं चलेगा।
अमित सैनी ने लिखा- गाना डिलीट होने पर कुछ भाइयों को शुभकामनाएं

एफिडेविट गाना बैन होने के बाद अमित सैनी रोहतकिया ने सोशल मीडिया पर लिखा- अपना गाना डिलीट होने पर कुछ भाइयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इसके साथ अमित सैनी ने इस पोस्ट में हंसने वाली इमोजी भी लगाई है।
मासूम शर्मा ने उठाया था भेदभाव का मामला
पिछले सप्ताह हरियाणा पुलिस की मुहिम के तहत गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को बैन करवाने का अभियान छेड़ा गया था। पहली कड़ी में मासूम शर्मा, राहुल पुट्ठी और अंकित बालियान के कुल 10 गाने बैन हुए थे। इसमें से 7 मासूम शर्मा के थे। गाने बैन होने के बाद मासूम शर्मा ने कहा था कि यह गाने ओएसडी पब्लिसिटी गजेंद्र फौगाट ने डिलीट करवाए हैं। वहीं, मासूम ने सवाल उठाया था कि गन कल्चर वाले गाने तो हरियाणा के बहुत से कलाकार गाते हैं तो केवल उन्हें ही निशाने पर क्यों लिया गया। गाने बैन करने में भेदभाव नहीं होना चाहिए। एक-दो बार अमित सैनी का नाम भी सामने आया था। इसके बाद अब अमित सैनी का भी एक गाना बैन हुआ है। हालांकि अमित ने गन कल्चर वाले कई गाने गाए हैं।
सरकार की पहल की हो रही सराहना
हरियाणा सरकार की गन कल्चर वाले गानों पर नकेल कसने की इस पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। कई खाप पंचायतों ने ज्ञापन देकर इस मुहिम का समर्थन किया है और मांग की है कि गन और गंद कल्चर वाले गाने बैन होने चाहिए। अश्लील गानों की वजह से भी युवा पथ भ्रष्ट हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में गन कल्चर सॉन्ग विवाद : क्या गायक मासूम शर्मा हरियाणा छोड़कर विदेश जाएंगे? विवाद पर कही बड़ी बात