टी-20 क्रिकेट के आने के बाद से वनडे क्रिकेट भी बहुत तेज हो गया है। फॉर्मेट में रन बनना तेज हो गए और विकेट गिरने की रफ्तार भी बढ़ गई है। कई बैटर्स तो खाता खोले बगैर ही आउट हो जाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने बैटर्स में एक भी एक्टिव खिलाड़ी नहीं हैं। स्टोरी में जानेंगे सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले टॉप-3 प्लेयर्स...
1. सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या के नाम अपने देश के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने 445 वनडे में 34 डक बनाए हैं।
2. शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर के नाम साल 2000 के बाद 339 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 398 वनडे में सबसे ज्यादा 351 छक्के हैं। इतना ही नहीं वह अपनी टीम से सबसे ज्यादा 30 बार जीरो पर भी आउट हुए हैं।
#ShahidAfridi Holds the Record of Most Ducks (30) in ODI's by Any Pakistani Which is Also the Second Most Internationally. pic.twitter.com/ogOWPUkpde
— Dr. Sana (@_DrS_anaK) March 23, 2024
3. वसीम अकरम
पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी सबसे ज्यादा पर जीरो पर आउट होने के अनचाहे रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। वह 356 वनडे में 28 बार जीरो पर आउट हुए हैं। इस दौरान उन्होंने 3717 रन भई बनाए।
भारत से कौन हैं टॉप पर?
भारत से सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले प्लेयर्स में कोई एक्टिव प्लेयर शामिल नहीं है। बल्कि इस रिकॉर्ड में खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। वह 463 वनडे में 20 बार जीरो पर आउट हुए हैं। इस दौरान उन्होंने 18426 रन भी बनाए।