2024 में 4 अक्टूबर तक सबसे ज्यादा विकेट लेने प्लेयर्स में भारतीय गेंदबाज का नाम टॉप पर है। वह भी तब जब इस प्लेयर ने साल में 15 ही मैच खेले हैं। जबकि टीम ने 31 मैच खेले हैं। इस खिलाड़ी का नाम जसप्रीत बुमराह है। स्टोरी में हम जानेंगे 2024 में टॉप-10 टीमों के किन 3 प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
1. जसप्रीत बुमराह
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल 50 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। उनके नाम 15 ही मैचों में 12.67 की औसत से 53 विकेट हैं। उन्होंने इस साल 7 टेस्ट और 8 ही टी-20 खेले हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप में विजेता टीम इंडिया का हिस्सा थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे।
woke up a world champion 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/4E8meNEvd0
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) June 30, 2024
2. जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज इस साल टॉप-10 टीमों के टॉप विकेट टेकर में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 21 ही मैचों में 44 विकेट हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार पारी में 4 विकेट और 2 ही बार पारी में 5 विकेट भी लिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 43 मेडन ओवर्स भी फेंके। इस मामले में बुमराह ने 38 ही मेडन फेंके हैं।
3. वनिंदु हसरंगा
श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा टॉप विकेट टेकर में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 20 मैचों में 43 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पारी में 4-विकेट और एक बार पारी में 5 विकेट भी लिए। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर तो 19 रन देकर 7 विकेट रहा।
भारत से दूसरे नंबर पर कौन?
बुमराह के बाद इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिए। वह 2022 के बाद से सिर्फ टेस्ट ही खेल रहे हैं। उनके नाम 2024 के 7 टेस्ट में 38 विकेट हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे।