Logo
BAN vs WI Test: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। जानें कौन कप्तानी करेगा।

Bangladesh Test squad:  नजमुल हुसैन शांतो और मुशफिकुर रहीम दोनों ही वेस्टइंडीज में बांग्लादेश की आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए। मुशफिकुर की उंगली में चोट है जबकि शांतो की कमर में खिंचाव है। मुशफिकुर की गैरहाजिरी का मतलब है कि बांग्लादेश 16 साल में पहली बार शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल या उनके बिना टेस्ट सीरीज में उतरेगा।

94 टेस्ट खेलने वाले मुशफिकुर अगस्त में पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के बाद से कंधे की चोट से भी जूझ रहे हैं। पिछले हफ्ते शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के दौरान उन्हें उंगली में चोट लगी थी। बीसीबी के एक बयान में कहा गया है कि शांतो, जो सोमवार को शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे से भी बाहर रहेंगे, को दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी। वह मैदान से बाहर चले गए और बाद में स्कैन से ये पता चला कि उनकी चोट गहरी है। 

बीसीबी के डॉक्टर डॉ. देबाशीष चौधरी ने एक बयान में कहा, "हमें टीम फिजियो की रिपोर्ट और स्कैन रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें उनके बाएं कमर में ग्रेड II खिंचाव की पुष्टि हुई है। इसके लिए आराम और रिहैब की जरूरत होगी। हम दो सप्ताह के बाद उनकी स्थिति का फिर से आकलन करेंगे। वह अपने पुनर्वास को जारी रखने के लिए यूएई से घर लौट आएंगे।"

शांतो के रिप्लेसमेंट की अबतक कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बीसीबी ने पुष्टि की है कि शांतो की अनुपस्थिति में मेहदी हसन मिराज टीम की कप्तानी करेंगे। बांग्लादेश ने खालिद अहमद और नईम हसन को भी टीम में नहीं चुना है, लेकिन लिटन दास की वापसी होगी, क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज बुखार के कारण चटगाँव में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों से बाहर रहे थे।

बांग्लादेशी टीम में तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और नाहिद राणा जैसे मजबूत तेज गेंदबाज हैं। स्पिन विभाग में बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद को शामिल किया गया है, जिसमें उप-कप्तान मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम शामिल हैं। बांग्लादेश ने अपने नियमित शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय और जाकिर हसन पर भरोसा बनाए रखा है। 

शंतो और मोमिनुल हक क्रमशः नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। मुशफिकुर की भूमिका जैकर अली या महिदुल इस्लाम पर आ सकती है, लिटन के वापस विकेटकीपर बनने के साथ ही वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। बांग्लादेश दौरे की शुरुआत एंटीगुआ के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में चार दिवसीय अभ्यास मैच से करेगा, जिसके बाद 22 नवंबर से एंटीगुआ में पहला टेस्ट होगा। दूसरा टेस्ट जमैका में होगा, जो 30 नवंबर से शुरू होगा। मेहमान टीम इसके बाद तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैच खेलेगी, लेकिन उनकी सीमित ओवरों की टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

Bangladesh Test squad: मेहदी हसन मिराज (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महिदुल इस्लाम अंकोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, तैजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद। 

5379487