Bangladesh Premier League: रंगपुर राइडर्स के बैटर नुरुल हसन ने गुरुवार को सिलहट में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मैच में फॉर्च्यून बारिशल के खिलाफ अंतिम ओवर में 3 छक्के और 3 चौके लगाए, जिससे उनकी टीम को आखिरी गेंद पर जीत मिली। यह मेंस टी20 में आखिरी ओवर में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, 2015 में समरसेट ने टी20 ब्लास्ट में केंट के खिलाफ 34 रन ठोके थे। तब आखिरी ओवर 9 गेंद का हुआ था। हालांकि, इसके बावजूद समरसेट ये मुकाबला 22 रन से हार गया था।
आखिरी ओवर में केंट को हराने के लिए समरसेट को 57 रनों की जरूरत थी, तब पाकिस्तानी बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान ने तेज गेंदबाज मैट कोल्स की गेंद पर तीन छक्के और दो चौके लगाए थे। कोल्स ने ओवर में 3 नो-बॉल फेंकी- जो टूर्नामेंट की खेल स्थितियों के अनुसार दो-दो रन के बराबर थीं- और रहमान ने पांचवीं गेंद पर एक रन लिया और अल्फोंसो थॉमस ने एक और सिंगल लेकर मैच खत्म किया। इस तरह आखिरी ओवर में 34 रन लिए गए। समरसेट फिर भी 22 रन से पीछे रह गया था।
𝘼𝙗𝙨𝙤𝙡𝙪𝙩𝙚 𝙘𝙞𝙣𝙚𝙢𝙖! 🍿
— FanCode (@FanCode) January 9, 2025
Rangpur Riders were all but out of the contest until Skipper Nurul Hasan smashed 30 off the final over to pull off an incredible heist! 😵💫#BPLonFanCode pic.twitter.com/9A7R96fmhU
वहीं, आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 31 रन बनाकर जीत हासिल की थी। इस मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंदों पर यश दयाल के खिलाफ 5 छक्के उड़ाए थे।
नुरुल हसन रंगपुर राइडर्स के रन चेज के दौरान 18वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। आखिरी ओवर से पहले नुरुल 2 रन पर थे। इससे पहले, 19वें ओवर में रंगपुर राइडर्स ने तीन विकेट गंवाए थे। जहांदाद खान के इस ओवर में रंगपुर राइडर्स के बल्लेबाज खुशदिल शाह, मेहदी हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन आउट हुए थे और इससे पहले शाहीन अफरीदी ने 18वें ओवर में इफ्तिखार अहमद को आउट किया था।
आखिरी ओवर में रंगपुर राइडर्स को जीत के लिए 26 रन की दरकार थी और ये ओवर काइल मेयर्स फेंकने आए और स्ट्राइक पर नुरुल हसन थे। मायर्स की पहली गेंद पर नुरुल ने छक्का मारा और अगली दो गेंदों पर 2 चौके उड़ाए। चौथी गेंद पर फिर नुरुल ने छक्का उड़ाया और आखिरी दो गेंद पर एक चौका और छक्का मार टीम को जीत दिला दी। इस ओवर की शुरुआत से पहले ऐसा लग रहा था कि रंगपुर राइडर्स की इस टूर्नामेंट में जीत का सिलसिला टूट जाएगा लेकिन आखिरी में टीम ने 6 मैच में छठी जीत दर्ज कर ली।