Logo
VHT Quarter final Round: विजय हजारे ट्रॉफी का क्वॉर्टरफाइनल लाइनअप तय हो गया है। बुधवार को हरियाणा ने बंगाल को 72 रनों से हराया तो राजस्थान ने तमिलनाडू को 19 रन की शिकस्त दी।

VHT Quarter final: विजय हजारे ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। 12 जनवरी को पहले क्वॉर्टरफाइनल में गुजरात और हरियाणा का आमना-सामना होगा। इसी दिन दूसरे क्वॉर्टरफाइनल में विदर्भ और राजस्थान की टक्कर होगी। दोनों मैच वडोदरा में सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे। इससे पहले 11 जनवरी को भी 2 मुकाबले खेले जाएंगे। 11 जनवरी को महाराष्ट्र और पंजाब के बीच क्वॉर्टरफाइनल का एक मुकाबला वडोदरा में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। इस समय कर्नाटक और बड़ौदा के बीच दूसरा क्वॉर्टरफाइनल खेला जाएगा। 

बुधवार को प्री-क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में राजस्थान ने तमिलनाडू को 19 रन से हराया। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने 47.3 ओवर बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडू को 268 रन का लक्ष्य दिया। राजस्थान की तरफ से अभिजीत तोमर ने शतक ठोका। उन्होंने 111 रनों की पारी खेली। इसमें 12 चौके और 4 छक्के लगाए। 

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy से आई खुशखबरी: मोहम्मद शमी ने चटकाए 3 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी का कटेगा टिकट

इसके जवाब में तमिलनाडू 248 रन पर सिमट गई। राजस्थान की तरफ से अमन शेखावत ने 3 विकेट झटके। इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी और अजय सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए। खलील अहमद को एक सफलता हाथ लगी। इधर, तमिलनाडु की तरफ से नारायण जगदीश ने शानदार 65 रन बनाए, जिसमें 10 चौके लगाए। वहीं, ऑलराउंडर विजय शंकर ने 49 रन की पारी खेली।  

वहीं दूसरे मुकाबले में हरियाणा ने बंगाल को 72 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 50 ओवर्स में 298 रन बनाए। इस लक्ष्य के सामने बंगाल की पूरी टीम 226 रन पर ऑल आउट हो गई। पार्थ वत्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा 3 विकेट भी झटके। उनके अलावा निशांत सिंधु ने भी 64 रन बनाए। आखिर में सुमित कुमार ने 41 रन की नाबाद पारी खेली।

बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी के अलावा मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए। सायन घोष, प्रदिप्ता प्रामाणिक, कौशिश मैती और करण लाल को 1-1 सफलता मिली। वहीं, गेंदबाजी में हरियाणा की तरफ से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज और निशांत सिंधु ने 2-2 विकेट चटकाए। आदित्य कुमार, सुमित कुमार और अमित राणा को 1-1 विकेट मिला। 

5379487