Logo
PAK vs SA, Corbin Bosch: सेंचुरियन टेस्ट में अफ्रीकी तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने डेब्यू किया। अपने पहले ही टेस्ट में उन्हें 4 विकेट लेकर धमाल मचाया। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी।

PAK vs SA, Corbin Bosch: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन टेस्ट खेला जा रहा। दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 301 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान पर 90 रन की बढ़त बनाई। सेंचुरियन में इतनी बढ़त पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। 

डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश का ऑलराउंड परफॉर्मेंस 
पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने अफ्रीका बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की कोशिश की, लेकिन डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाया। उन्होंने शानदार 71 रन की पारी खेली। अफ्रीकी पारी में वह दूसरे टॉप स्कोरर बने। 

पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और खुर्रम शहजाद ने 3-3 विकेट हासिल किए। प्रोटियाज टीम की तरफ से एडन मार्रक्रम ने 89 रन की पारी खेली। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। कप्तान टेंबा बवूमा ने 31 रन, डेविड बेडिंघम ने 30 रन बनाए। डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय गेंद पर विकेट चटकाया। उन्होंने पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद अर्धशतक भी ठोका। कॉर्बिन बॉश ने 81 रन की शानदार पारी खेली।  

इसे भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने बैक टू बैक शतक ठोककर बनाए रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को पछाड़ा 

पाकिस्तान की पहली पारी 211 रन पर समाप्त हुई थी। पाक की तरफ से कामरान गुलाम ने अर्धशतक (54) ठोका। उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। साउथ अफ्रीक की तरफ से डेन पीटरसन ने 5 विकेट चटकाए और युवा तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट निकाले। मार्कों जानसन को एक विकेट मिला। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए। अफ्रीका की तरफ से एडन मार्रक्रम ने 89 रन और कॉर्बिन बॉश ने 81 रन की पारी खेली। 

5379487