Logo
pakistan vs new zealand: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को फाइनल में हराकर ट्राई सीरीज जीत ली। पाकिस्तान ने फाइनल में टॉम लैथम के खिलाफ DRS नहीं मिला और फिर अगले ओवर में कैच भी छोड़ दिया। इसका मेजबान टीम को नुकसान उठाना पड़ा।

pakistan vs new zealand: एक दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा रन चेज करने के बाद, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ फीका प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने पहली बार पाकिस्तान में कोई टूर्नामेंट जीता। यह पाकिस्तान टीम की पुरानी आदत है- रिकॉर्ड तोड़ने के बाद औसत प्रदर्शन या इसके उलट। वे फैंस और विरोधियों को हमेशा रोमांच में रखते हैं।

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें लगा कि रात में पिच और मुश्किल हो सकती है। रिज़वान ने मैच के बाद कहा, 'हमने पहले बल्लेबाजी इसलिए की क्योंकि हमें लगा पिच मुश्किल होगी। हमने 260 का लक्ष्य तय किया था, लेकिन मैं गलत समय पर आउट हो गया।'

पाकिस्तान 242 रन ही बना सका, जो उनकी उम्मीद से 18 रन कम था। लेकिन असल वजह उनके खराब फील्डिंग और अनुशासनहीन गेंदबाजी रही, जिससे न्यूजीलैंड ने लक्ष्य को 45.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की फील्डिंग और गेंदबाजी ने किया निराश
पाकिस्तान ने 16 वाइड गेंद फेंकी, जबकि फील्डिंग में भी कई गलतियां दिखीं। पांच दिन बाद चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में फिर से न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली पाकिस्तान टीम ने दो बार टॉम लैथम का कैच छोड़ा और DRS का सही इस्तेमाल नहीं किया।

लैथम को 15 और 27 रन पर आउट करने का मौका था, लेकिन पाकिस्तान ने मौके गंवा दिए। उन्होंने अंपायर के LBW फैसले को चुनौती नहीं दी, जबकि रिप्ले में दिखा कि अबरार अहमद के गेंद पर फैसला पलटा जा सकता था। लैथम ने इस मौके का फायदा उठाकर 64 गेंदों में 60 रन बनाए।

ब्रॉडकास्टर्स का मजेदार रिएक्शन
पाकिस्तान की गलतियों पर कमेंट्री टीम भी चुटकी लेने से नहीं चूकी। ब्रॉडकास्टर्स ने पाकिस्तान की फील्डिंग से जुड़ी दो घटनाओं का वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'Pakistan never fail to entertain।'

लैथम और डेरिल मिचेल ने 87 गेंदों में 88 रन की साझेदारी कर मैच को लगभग खत्म कर दिया। डेवोन कॉनवे (48 रन) ने भी ओपनिंग में अहम योगदान दिया। जब पाकिस्तान की फील्डिंग के बारे में सवाल किया गया, तो रिज़वान ने माना कि यह उनकी कमजोरी है। उन्होंने कहा, 'हमें फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है। अबरार शानदार हैं, लेकिन बाकी खिलाड़ियों को भी बेहतर करना होगा।'

पाकिस्तान अब 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा। इसके बाद 23 फरवरी को दुबई में भारत से भिड़ेगा।

jindal steel jindal logo
5379487