Pakistan Champions Trophy Jersey: पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नई जर्सी में नजर आएगी। शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में टीम की नई जर्सी दुनिया के सामने आई। इस मौके पर पूरी पाकिस्तानी टीम स्टेडियम में मौजूद रही और खिलाड़ियों ने नई जर्सी में अपना जलवा बिखेरा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जर्सी लॉन्च के लिए एक खास प्रोमो वीडियो भी जारी किया, जिसमें कप्तान मोहम्मद रिजवान, पूर्व कप्तान बाबर आजम, सलामी बल्लेबाज फखर जमां, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और महिला क्रिकेटर्स सादिया इकबाल व फातिमा सना नजर आईं।
Presenting Pakistan team's official jersey for the ICC Champions Trophy 2025 🇵🇰🌟
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 7, 2025
Order now at https://t.co/TWU32Ta9wL 🛒#ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/iXZH4TVKqf
कैसी है पाकिस्तान की नई जर्सी?
इस बार पाकिस्तान की जर्सी में हल्के और गहरे हरे रंग का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिला है। जर्सी का निचला हिस्सा डार्क ग्रीन जबकि टी-शर्ट हल्के हरे रंग की है, जो पूरे ड्रेस को शानदार लुक देती है।
19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा, जिसमें पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट चार अलग-अलग वेन्यू—कराची, लाहौर, रावलपिंडी और दुबई में आयोजित किया जाएगा। कुल आठ टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।
पहले ट्राई-नेशन सीरीज खेलेगा पाकिस्तान
आईसीसी मेगा इवेंट से पहले पाकिस्तान की टीम 8 से 14 फरवरी के बीच एक त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल होंगी और मुकाबले लाहौर और कराची में होंगे। पाकिस्तानी टीम नई जर्सी और नई ऊर्जा के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, बाबर आजम, फखर जमां, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, कमरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।