Rachin Ravindra injury update: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड वनडे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के बैटर रचिन रविंद्र को सिर पर गेंद लगने से गंभीर चोट आई। यह घटना तब हुई जब रविंद्र पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में एक कैच लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फ्लडलाइट्स की खराब रोशनी के कारण गेंद को सही से देख नहीं सके और गेंद उनके माथे पर जा लगी। घटना के बाद रवींद्र तुरंत मैदान पर गिर पड़े और उनके माथे से खून बहने लगा।
न्यूज़ीलैंड की मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाकर इलाज किया। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने बयान जारी कर बताया कि रविंद्र के माथे पर कट लगा है, लेकिन वह ठीक हैं। उनके पहले हेड इंपैक्ट असेसमेंट (HIA) की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब उन पर निगरानी रखी जा रही है।
How did @ICC allowed Pakistan's ground to host international matches??
— KohliForever (@KohliForever0) February 8, 2025
ICC should ensure players safety and if Pakistan can't provide shift CHAMPIONS TROPHY to Dubai.
Prayers for Rachin Ravindra 🙏🏻#PAKvNZ pic.twitter.com/77bvA7uqjv
बता दें कि एक दिन पहले ही लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की ओपनिंग हुई थी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से इस स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है लेकिन जल्दबाजी में कई स्टेडियम की मशीनरी का ट्रायल तक नहीं हुआ है। कई मैदान अभी तक खेलने लायक नहीं बन पाए हैं। इस बीच ही पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज शुरू हो चुकी है लेकिन पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान की तैयारी की पोल खुल गई, जिसने खिलाड़ियों को खौफ में भर दिया।
खराब फ्लडलाइट्स पर भड़के फैंस, PCB को कोसा
रविंद्र की इस चोट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। स्टेडियम की फ्लडलाइट्स को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई और PCB को खरी-खोटी सुनाई।
Prayers for Rachin Ravindra
— Anshul (@Invisible0904) February 8, 2025
The floodlights are of poor quality in pakistan that ball is not visible to the fielders . Conducting champions trophy in pakistan is suicidal for players #RachinRavindra #ChampionsTrophy #Pak pic.twitter.com/HCH4Sc5wM0
एक फैन ने लिखा, 'PCB को ग्राउंड की लाइटिंग को सुधारने की जरूरत है। रचिन रविंद्र ने खराब लाइट्स के कारण कैच मिस किया और गेंद उनकी आंख के पास जा लगी। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होंगे।'
दूसरे फैन ने कहा, 'रचिन पाकिस्तान की पूरी टीम से बेहतर फील्डर हैं, फिर भी अगर वह गेंद नहीं देख सके तो इसका मतलब है कि गद्दाफी स्टेडियम की लाइट्स बहुत खराब हैं।'
Rachin Ravindra couldn’t spot the ball & I hope this is not because of the LED lights Pakistan has been boasting about.
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) February 8, 2025
ICC should check the lighting & arrangements thoroughly. pic.twitter.com/hp06LiPZWF
ICC से भी सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर उठे सवाल
कुछ फैंस ने ICC से सवाल पूछते हुए कहा कि ऐसी खराब सुविधाओं वाले ग्राउंड को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कैसे दी गई? एक यूजर ने पोस्ट किया कि ICC को खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं कर सकता, तो चैंपियंस ट्रॉफी को दुबई शिफ्ट कर देना चाहिए।
Gaddaffi Stadium Flood Lights Are A Disaster!!!!
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) February 8, 2025
Thank God India Isn’t Going To Pakistan To Play Champions Trophy 🙏🏻
Hope Rachin Ravindra Recovers Soon. pic.twitter.com/Q5SzzUkau4
न्यूज़ीलैंड ने 78 रनों से हराया पाकिस्तान
इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स (106) और डेरिल मिचेल (81) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 330/6 रन बनाए।जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गई और मैच 78 रन से हार गई।
रचिन रविंद्र ने इस मैच में तेजतर्रार 19 गेंदों में 25 रन बनाए थे, लेकिन बाद में अबरार अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि, उनकी चोट ने मैच के नतीजे से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं और PCB के इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।