Logo
rachin Ravindra injury update: पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में एक मैच पकड़ने के चक्कर में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र बुरी तरह चोटिल हो गए। उनके चेहरे पर गेंद लग गई। इसके बाद से पीसीबी की फ्लड लाइट्स के कारण थू-थू हो रही।

Rachin Ravindra injury update: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड वनडे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के बैटर रचिन रविंद्र को सिर पर गेंद लगने से गंभीर चोट आई। यह घटना तब हुई जब रविंद्र पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में एक कैच लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फ्लडलाइट्स की खराब रोशनी के कारण गेंद को सही से देख नहीं सके और गेंद उनके माथे पर जा लगी। घटना के बाद रवींद्र तुरंत मैदान पर गिर पड़े और उनके माथे से खून बहने लगा।

न्यूज़ीलैंड की मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाकर इलाज किया। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने बयान जारी कर बताया कि रविंद्र के माथे पर कट लगा है, लेकिन वह ठीक हैं। उनके पहले हेड इंपैक्ट असेसमेंट (HIA) की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब उन पर निगरानी रखी जा रही है।

बता दें कि एक दिन पहले ही लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की ओपनिंग हुई थी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से इस स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है लेकिन जल्दबाजी में कई स्टेडियम की मशीनरी का ट्रायल तक नहीं हुआ है। कई मैदान अभी तक खेलने लायक नहीं बन पाए हैं। इस बीच ही पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज शुरू हो चुकी है लेकिन पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान की तैयारी की पोल खुल गई, जिसने खिलाड़ियों को खौफ में भर दिया। 

खराब फ्लडलाइट्स पर भड़के फैंस, PCB को कोसा

रविंद्र की इस चोट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। स्टेडियम की फ्लडलाइट्स को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई और PCB को खरी-खोटी सुनाई।

एक फैन ने लिखा, 'PCB को ग्राउंड की लाइटिंग को सुधारने की जरूरत है। रचिन रविंद्र ने खराब लाइट्स के कारण कैच मिस किया और गेंद उनकी आंख के पास जा लगी। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होंगे।'

दूसरे फैन ने कहा, 'रचिन पाकिस्तान की पूरी टीम से बेहतर फील्डर हैं, फिर भी अगर वह गेंद नहीं देख सके तो इसका मतलब है कि गद्दाफी स्टेडियम की लाइट्स बहुत खराब हैं।'

ICC से भी सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर उठे सवाल

कुछ फैंस ने ICC से सवाल पूछते हुए कहा कि ऐसी खराब सुविधाओं वाले ग्राउंड को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कैसे दी गई? एक यूजर ने पोस्ट किया कि ICC को खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं कर सकता, तो चैंपियंस ट्रॉफी को दुबई शिफ्ट कर देना चाहिए।

न्यूज़ीलैंड ने 78 रनों से हराया पाकिस्तान

इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स (106) और डेरिल मिचेल (81) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 330/6 रन बनाए।जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गई और मैच 78 रन से हार गई।

रचिन रविंद्र ने इस मैच में तेजतर्रार 19 गेंदों में 25 रन बनाए थे, लेकिन बाद में अबरार अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि, उनकी चोट ने मैच के नतीजे से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं और PCB के इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

jindal steel jindal logo
5379487