ind vs ban test: रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ा। यह शतक उनके टेस्ट करियर का छठवां और सबसे तेज शतक है। यह शतक ऐसे वक्त में आया है, जब टीम इंडिया के 6 विकेट जल्दी गिर गए थे। टीम इंडिया को एक बड़ी साझेदारी की दरकार थी। हसन महमूद ने भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था। ऐसे मुश्किल वक्त में अश्विन ने न सिर्फ संभलकर खेला, बल्कि तेजी से रन भी बनाए। रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।
बता दें कि अश्विन का छठा टेस्ट शतक 108 गेंदों पर आया है। अश्विन ने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े। अश्विन ने 91.07 स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 102 रन बनाकर नाबाद हैं। रवींद्र जाडेजा भी 86 रन बनाकर नाबाद हैं।
तीसरा सत्र भारत की झोली में डाला
भारत ने पहले दिन के दो सत्र गंवा दिए। दोनों सत्रों में बांग्लादेश के गेंदबाज हावी रहे। वहीं, अश्विन और जाडेजा की साझेदारी ने तीसरा सत्र भारत की झोली में डाल दिया। अश्विन ने अपने होम ग्राउंड पर दूसरा शतक लगाया है। इससे पहले वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 और इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक जमा चुके हैं।
भारत के 144 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद अश्विन और जाडेजा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला, जिससे भारत ने पहले दिन के खेल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई। यह दोनों के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी भी है।
अश्विन के नाम अनोखा रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ा तो वह दुनिया के इकलौते प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 500 से अधिक विकेट लिए और 6 शतक भी जड़े हैं। यही नहीं रवींद्र जाडेजा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी बनाई है।
इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया को संकट से निकाला, अश्विन का छक्का देख फैंस शॉक्ड, VIDEO
रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला शतक
अश्विन का पहला टेस्ट शतक 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था। उन्होंने महज 118 गेंदों पर 103 रन बनाए थे। इस पारी में अश्विन ने 15 चौके और 2 छक्के लगाए।
दूसरा शतक भी वेस्टइंडीज के खिलाफ
अश्विन ने अपना दूसरा टेस्ट शतक भी वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया। ईडन गार्डन्स में साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 210 गेंदों पर 124 रन बनाए।
वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा शतक
आर. अश्विन ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज की धरती पर ठोका। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 253 गेंदों पर 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने चौथा शतक ठोका। डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इसी सीरीज के दौरान एक और शतक बनाया। 297 गेंदों पर 118 रनों की उनकी पारी ने उनके लचीलेपन और दृढ़ संकल्प को दर्शाया। अश्विन की पारी में 6 चौके और एक बेहतरीन छक्का शामिल था।
पांचवा शतक इंग्लैंड के खिलाफ
अश्विन ने अपना पांचवा शतक इंग्लैंड के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में ठोका। 2021 में एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 148 गेंदों पर 106 रन की शानदार पारी खेली। पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया था।
छठा शतक भी होम ग्राउंड पर
अश्विन ने अपना छठा शतक होम ग्राउंड एमए चिदंबरम में लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज छठा शतक ठोका। उन्होंने महज 108 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए।