Logo
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन फिलहाल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने दिल्ली, पंजाब, पुणे और चेन्नई से भी IPL खेला है।

Ravichandran Ashwin: इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL में अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी। 37 साल के स्पिनर मुंबई इंडियंस को 5 खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नहीं चुना। हालांकि, उन्होंने रोहित को प्लेइंग-11 में जगह जरूर दे दी। 

किसे बनाया कप्तान?
अश्विन ने CSK के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को अपनी टीम का कप्तान बनाया। उन्होंने रोहित के साथ विराट कोहली को ओपनर रखा। नंबर-3 पर उन्होंने मिस्टर IPL सुरेश रैना को मौका दिया, जबकि नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव को रखा। 

विदेशी कौन?
विदेशी प्लेयर्स में अश्विन में एबी डिविलियर्स को जगह दी, जो नंबर-5 पर उतरेंगे। धोनी को उन्होंने कप्तान बनाने के साथ नंबर-6 पर भी रखा। धोनी को ही उन्होंने बतौर विकेटकीपर भी शामिल किया। 

गेंदबाजी डिपार्टमेंट किसे दिया?
अश्विन ने 2 स्पिनर्स और 3 गेंदबाजों को टीम का हिस्सा बनाया। सुनील नरेन और राशइद खान टीम के 2 स्पिनर्स रहे। जबकि भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा 3 पेसर्स रहे। 

अश्विन की बेस्ट IPL 11
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुनील नरेन, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।

5379487